विजय हज़ारे ट्रॉफी के छठे दिन सिर्फ तीन मुकाबले खेले गए और यह सभी मैच ग्रुप सी में हुए। चेन्नई में झारखंड ने राजस्थान को 8 रनों से, गुजरात ने राजस्थान को 8 विकेट से और सेना ने बंगाल को चौंकाते हुए आठ विकेट से हराया। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 14 अंकों के साथ, ग्रुप बी में दिल्ली 10 अंकों के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 14 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 10 अंकों के साथ टॉप पर है।
आइये अब नज़र डालते हैं सभी मुकाबलों के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप सी
चेन्नई के एसएसएनसी इंजीनियरिंग ग्राउंड में झारखंड ने रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम तमिलनाडु को 8 रनों से हराया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इशान किशन (85) की एक और धुआंधार पारी और सौरभ तिवारी के 54 रनों की तेज़पारी की बदौलत 307/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कप्तान बाबा इंद्रजीत (101) के बेहतरीन शतक और अभिनव मुकुंद (63) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवर में 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में गुजरात ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रपाल सिंह के नाबाद 82 और चेतन बिष्ट के 44 रनों की बदौलत 179/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात ने क्षितिज पटेल (89*) और प्रियांक पांचाल (84) की शानदार पारियों और दोनों की दूसरे विकेट की 163 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 40 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सेना की टीम ने बंगाल को 8 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। बंगाल की टीम 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में सेना ने कप्तान रजत पलिवाल (58*) और जी राहुल सिंह (53*) के अर्धशतकों की मदद से सिर्फ 22 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।