विजय हजारे ट्रॉफी 2018: तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

विजय हजारे ट्राफी में तीसरी दिन 24 टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए। अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया। अमित मिश्रा ने गेंदबाजी में जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन यूपी के लिए खेल रहे सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप हुए। कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपना बेहतर किया।

आइये अब नज़र डालते हैं सभी मुकाबलों के परिणाम प

एलीट ग्रुप ए:

अलूर में गोवा की टीम ने रेलवे को 42 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 5 विकेट पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिमरन अमोनकर और स्नेहल सुहास ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 275 रन बनाकर आउट हुई। उनके लिए अमित पौनिकर ने सबसे अधिक 84 रन बनाए।

बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 5 विकेट पर 362 रन बनाकर कर्नाटक को 88 रन से हराया। मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे ने 148 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 110 रन बनाए। क\जवाब में कर्नाटक की टीम 274 रन पर आउट हुई, मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 66 रन बनाए।

अलूर में पंजाब ने विदर्भ को 141 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 7 विकेट पर 278 रन बनाए। गुरकीरत मान ने नाबाद 85 रन बनाए। युवराज सिंह 41 रन बनाकर आउट हो गए। जवाब में विदर्भ की पूरी टीम 137 रन पर आउट हो गई।

एलीट ग्रुप बी:

दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 205 रन बनाकर आउट हुए। बवानका संदीप ने सबसे अधिक 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकतीसवें ओवर में दिल्ली ने 4 विकेट पर 178 रन बनाए तब बारिश आ गई और वीजेडी मेथड से दिल्ली को 6 विकेट से विजेता घोषित किया गया। नितीश राणा ने नाबाद 91 रन बनाए। गौतम गम्भीर ने 41 रनों की पारी खेली।

दिल्ली में छत्तीसगढ़ ने यूपी को 4 विकेट से हरा दिया। यूपी की टीम 250 रन बनाकर आउट हो गई। उपेन्द्र यादव ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने 6 विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमनदीप खरे ने नाबाद 78 रन बनाए।

दिल्ली के पालम बी मैदान पर खेले गए मैच में केरल ने ओडिसा को 6 विकेट से हराया। ओडिसा की टीम 117 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में केरल ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

एलीट ग्रुप सी:

चेन्नई में हरियाणा ने असम की टीम को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हुई। रियान पराग ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने 2 विकेट पर 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।

त्रिपुरा ने जम्मू कश्मीर को 4 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम महज 79 रन बनाकर आउट हो गई। अहमद बांडी ने सबसे अधिक 24 रन बनाए। त्रिपुरा के हरमीत सिंह ने 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा ने भी 81 रन बनाए लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल हुई।

तमिलनाडू की टीम ने सेना को 83 रनों से शिकस्त झेलने पर मजबूर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडू की टीम ने 4 विकेट पर 314 रन बनाए। जगदीसन ने सबसे अधिक 133 रन बनाए। लक्ष्य प् पीछा करते हुए सेना की पूरी टीम 232 रन बनाकर आउट हुई। उनके लिए नकुल हरपाल वर्मा ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। तमिलनाडू के वरुण चकर्वर्ती ने 5 विकेट झटके।

प्लेट ग्रुप

अरुणाचल प्रदेश ने सिक्किम को 49 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल की टीम ने 4 विकेट पर 306 रन बनाए। उनके टेची डोरिया ने सबसे अधिक 122 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम 7 विकेट पर 257 रन बना पाई। निलेश लामिचाने के 123 रन बेकार गए।

नागालैंड ने मेघालय को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने 6 विकेट पर 246 रन बनाए। राज बिस्वा ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नागालैंड ने 3 विकेट पर 247 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। केबी पवन ने नाबाद 113 रनों की पारी खेली।

उत्तराखंड ने पांडिचेरी को 65 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 7 विकेट पर 291 रन बनाए। कर्णवीर ने 101 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी की पूरी टीम 226 रन बनाकर आउट हो गई। अभिषेक नायर ने 94 रन बनाए।

र:

Quick Links

Edited by Staff Editor