विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के 11वें दिन सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले गए और यह सभी मुकाबले चेन्नई में ग्रुप सी के हुए। झारखंड ने बंगाल, राजस्थान ने असम और सेना ने जम्मू और कश्मीर को हराया। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 22 अंकों के साथ, ग्रुप बी में आंध्रा 18 अंक के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 22 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 22 अंकों के साथ टॉप पर है।
आइये नज़र डालते हैं आज के सभी मैच के परिणाम पर:
मुरुगप्पा, चेन्नई में झारखंड ने एक रोमांचक मुक़ाबले में बंगाल को वीजेडी मेथड से 2 रनों से हराया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईस्वरन के 149 और मनोज तिवारी के 69 रनों के बावजूद सिर्फ 267/8 का स्कोर ही बनाया, क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जवाब में झारखंड को आनंद सिंह (118) के शतक और कप्तान इशान किशन के 56 रनों की बदौलत 119 रनों की बढ़िया शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद बंगाल ने वापसी की और 45वें ओवर में जब स्कोर 244/8 हो गया, तब उनका पलड़ा भारी था। हालाँकि अनुकूल रॉय ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और जब 49 ओवर में झारखंड का स्कोर 264/9 था, तभी बारिश आ गई और बंगाल को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा।
एसआरएमसीजी, चेन्नई में सेना ने जम्मू और कश्मीर को 102 रनों से बुरी तरह हराया। सेना ने नकुल शर्मा के 123 और कप्तान रजत पालीवाल के 63 रनों की मदद से 322 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पारस शर्मा के 93 रनों के बावजूद जम्मू और कश्मीर सिर्फ 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें एक बड़ीहार का सामना करना पड़ा।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान ने असम को 56 रनों से हराया। राजस्थान ने मनेंदर नरेंदर सिंह के 101 और महिपाल लोमरोर के 54 रनों की मदद से 217/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में असम की टीम 39वें ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।