Vijay Hazare Trophy 2018: पांचवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी के पांचवें दिन कुल 9 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने महाराष्ट्र को बुरी तरह हराते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की, ध्रुव शोरी ने शानदार शतक जड़ा। राजस्थान ने मुंबई को हराया। दिलचस्प बात यह रही कि सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए रविन्द्र जडेजा और रॉबिन उथप्पा फ्लॉप रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने एक बेहद करीबी मुकाबले में बंगाल को 7 रन से हराया। छत्तीसगढ़ ने जम्मू कश्मीर को 5 रन से शिकस्त देने में सफलता प्राप्त की। 50 ओवरों के इन मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार नजर आ रहा है। यही कारण है कि कई खिलाड़ियों ने शतक के बाद भी लम्बी पारियां खेलते हुए टीमों को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। ग्रुप विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें दिन के मैचों के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे: ग्रुप 'B' उत्तर प्रदेश vs बंगाल उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 329 रन बनाए, जवाब में बंगाल की टीम 322 रन बनाकर आउट हो गई और 7 रन से मैच गंवा दिया। अक्षदीप नाथ ने यूपी के लिए नाबाद 103 रन बनाए। बंगाल के लिए विवेक सिंह ने 147 रन बनाए लेकिन हार नहीं बचा पाए। दिल्ली vs महाराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 246 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ध्रुव शोरी ने दिल्ली के लिए नाबाद 103 रन बनाए। उनके अलावा हितेन दलाल ने नाबाद 87 और नितीश राणा ने नाबाद 49 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश vs केरल केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। सचिन बेबी ने केरल के लिए सर्वाधिक 95 रन बनाए। अंकित कौशिक के नाबाद 83 रनों की बदौलत हिमाचल ने 9 विकेट पर 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। ग्रुप 'C' गोवा vs आंध्रा गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 188 रन बनाकर आउट हो गई। गिरिनाथ रेड्डी ने आंध्रा के लिए 4 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा ने 9 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिकी भुई ने उनके लिए सबसे अधिक नाबाद 56 रन बनाए। तमिलनाडु vs मध्य प्रदेश तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मध्य प्रदेश ने 2 विकेट पर 303 रन बनाकर मैच जीत लिया। तमिलनाडु के जगदीसन ने सबसे अधिक 99 रन बनाए। रजत पाटीदार ने एमपी के लिए 158 रनों की पारी खेली। मुंबई vs राजस्थान मुंबई ने पहले खेलते हुए रिद्धेश लाड के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 4 विकेट पर 272 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान के लिए अमित कुमार गौतम ने नाबाद 149 रनों की पारी खेली। ग्रुप 'D' छत्तीसगढ़ vs जम्मू कश्मीर छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम लक्ष्य के बेहद करीब जाकर 246 रनों पर आउट हो गई। उनके लिए अहमद बांडी ने सबसे अधिक 75 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र हैदराबाद सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 277 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट पर 278 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अक्षत रेड्डी ने हैदराबाद के लिए सबसे अधिक 94 रनों की पारी खेली। रविन्द्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा भी 14 रन बना पाए। विदर्भ vs सेना विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 269 रन बनाए, उनके लिए अपूर्व वानखेड़े और कर्ण शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सेना की टीम 9 विकेट पर महज 250 रन बना पाई। पथानिया ने शतकीय पारी खेली।