विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018: आज के सभी मैचों का राउंड-अप

<p>

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 में आज कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले जाने थे, जिसमें ग्रुप ए, बी और प्लेट ग्रुप के तीन-तीन मैच शामिल थे। हालाँकि इनमें से आठ मैचों का ही परिणाम निकला और बैंगलोर में मुंबई-महाराष्ट्र मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 28 अंकों के साथ, ग्रुप बी में दिल्ली 22 अंकों के साथ, ग्रुप सी में हरियाणा 24 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 26 अंकों के साथ टॉप पर है। उत्तराखंड के करणवीर ने आज सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली और यह विजय हज़ारे ट्रॉफी का पहला दोहरा शतक है।

आइये नज़र डालते हैं अब आज के मैचों के परिणाम पर:

एलीट ग्रुप ए:

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने वीजेडी मेथड से हिमाचल प्रदेश को 35 रनों से हराया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में कर्नाटक ने आर समर्थ के 98 रनों की मदद से 38 ओवरों में 257/8 का स्कोर बनाया और जवाब में 32 ओवरों में 198 रनों के लक्ष्य के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कप्तान प्रशांत कुमार के धुआंधार 67 रनों के बावजूद 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

अलूर में विदर्भ ने रेलवे को वीजेडी मेथड से 15 रनों से हराया। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ का स्कोर जब 37 ओवर में 176/3 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच नहीं हो सका और उन्हें वीजेडी मेथड से जीत मिली।

बैंगलोर में महाराष्ट्र-मुंबई मुकाबला रद्द रहा और दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

<p>

एलीट ग्रुप बी:

दिल्ली में आंध्रा ने बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को एक विकेट से हराया। उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप नाथ (119*) और समर्थ सिंह (115*) के शतकों की बदौलत 330/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा ने डी रवि तेजा (79*), अश्विन हेब्बार (63) और कर्ण शर्मा (24 गेंद 43) के पारियों की बदौलत तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत हासिल कर ली।

दिल्ली में ही हैदराबाद ने एक और रोमांचक मुकाबले में ओडिशा को एक विकेट से हराया। ओडिशा ने कप्तान गोविंदा पोद्दार के 93 रनों की मदद से 247/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद ने आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत हासिल की। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने 76 और कप्तान अक्षत रेड्डी ने 63 रन बनाये एवं ओडिशा की पारी में चामा मिलिंद ने 43 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

दिल्ली में ही छत्तीसगढ़ ने सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराया। सुमित रुइकर (6/26) की घातक गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 110 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 25वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

<p>

प्लेट ग्रुप:

नडियाद में उत्तराखंड ने सिक्किम को 199 रनों के बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड ने करणवीर (202) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और विनीत सक्सेना के 100 रनों की मदद से 366/2 का स्कोर बनाया। करणवीर विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और उन्होंने अजिंक्य रहाणे (187, मुंबई vs महाराष्ट्र, 2007-08) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। सिक्किम की टीम सिर्फ 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

वडोदरा में मेघालय ने मणिपुर को 68 रनों से हराया। मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यशपाल सिंह के 106* रनों के बावजूद मणिपुर की टीम सिर्फ 170 रन बनाकर ढेर हो गई। यशपाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका।

आनंद में नागालैंड ने मिजोरम को 8 विकेट से हराया। मिजोरम की टीम सिर्फ 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में नागालैंड ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications