विजय हजारे ट्रॉफी 2018 का आज छठा दिन था। इसमें केवल तीन ही मैच थे। सभी मुकाबले ग्रुप 'A' के थे। रेलवे और बड़ौदा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की, वहीँ हरियाणा और कर्नाटक के बीच बेंगलुरु में होने वाला मैच बारिश के बाद रद्द घोषित कर दिया गया। इसमें एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। बड़ौदा के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 36 गेंदों पर शानदार 51 रनों की पारी खेली लेकिन पंजाब को वे जीत नहीं दिला पाए। आज हुए सभी मैचों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है: पंजाब vs बड़ौदा बारिश की वजह से मैच 50 ओवर से घटाकर 21-21 ओवर का कर दिया गया। बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। बड़ौदा के लिए विष्णु सोलंकी ने 49 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 77 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने 3 तथा संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 142 रन बनाकर आउट हो गई। युवराज सिंह ने सबसे अधिक 51 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। युवराज खेल रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि पंजाब जीत सकती है लेकिन उनके जाने के बाद मैच समाप्त हो गया। रेलवे vs असम रेलवे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों पर आउट हो गई। उनके लिए अभिषेक यादव ने सबसे अधिक 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अविनाश यादव ने 30 रन बनाए। अरूप दास और कलिता ने असम के लिए 3-3 सफलताएं हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की पूरी टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई और 35 रन से मैच हार गई। अमित मिश्रा ने रेलवे के लिए 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा अंकित यादव ने भी 3 विकेट झटके। कर्नाटक vs हरियाणा बारिश के बाद इस मैच के शुरू होने की संभावनाएं नहीं हुई, बिना गेंद डाले मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।