विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 में आज ग्रुप सी के तीन मुकाबले खेले गए। झारखंड ने गुजरात को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया, वहीं जम्मू और कश्मीर ने बड़ा उलटफेर करते हुए जम्मू और कश्मीर ने तमिलनाडु को हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने राजस्थान को हराया। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 28 अंकों के साथ, ग्रुप बी में दिल्ली 22 अंकों के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 28 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 26 अंकों के साथ टॉप पर है।
आइये नज़र डालते हैं अब आज के मैचों के परिणाम पर:
एसएसएनसीइजी ग्राउंड, चेन्नई में झारखंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुजरात को 5 विकेट से हराया। मैच को 25 ओवरों का कर दिया गया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम सिर्फ 107 रनों पर सिमट गई। जवाब में झारखंड ने कप्तान इशान किशन के 64 रनों की तेज़ पारी की बदौलत 22वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में जम्मू और कश्मीर ने बारिश से प्रभावित मैच में तमिलनाडु को चार विकेट से हराया। मैच को 41 ओवरों का कर दिया गया था और तमिलनाडु की टीम सिर्फ 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में जम्मू और कश्मीर ने कप्तान परवेज़ रसूल के नाबाद 71 रनों की पारी की मदद से आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीआई साइकल्स ग्राउंड, मुरुगप्पा, चेन्नई में बंगाल ने बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया। 43 ओवर में राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के नाबाद 79 रनों की मदद से 177/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल ने विवेक सिंह के 65 और मनोज तिवारी के नाबाद 56 रनों की मदद से 38वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।