Vijay Hazare Trophy 2018: सातवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

विजय हजारे ट्रॉफी 2018 का आज सातवां दिन था। आज कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए। सभी ग्रुप से 3 मुकाबले आज खेले गए। आज हुए सभी मैचों का विवरण इस प्रकार है: ग्रुप ए: #रेलवे vs हरियाणा अलूर में खेले गए मुकाबले में रेलवे ने हरियाणा को 51 रन से हरा दिया। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान अमित मिश्रा को एक भी विकेट नहीं मिला, हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में हरियाणा की टीम 45.1 ओवर में 221 रन बनाकर सिमट गई। # कर्नाटक vs पंजाब अलूर में ही खेले गए मैच में पंजाब ने बारिश से बाधित रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने शुबमन गिल के नाबाद 123 रनों की पारी की बदौलत 42 ओवर में 269 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कर्नाटक की टीम 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई। के एल राहुल ने 91 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। # ओडिशा vs असम बेंगलुरु में खेले गए मैच में ओडिशा ने असम को 9 विकेट से हरा दिया। असम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन ही बना पाई। ओडिशा ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ग्रुप बी: #केरल vs त्रिपुरा ग्रुप बी में धर्मशाला में खेले गए मैच में केरल ने त्रिपुरा को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केरल ने इस लक्ष्य को 45.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। संजू सैमसन ने 47 रनों की पारी खेली। #दिल्ली vs बंगाल नादौन में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने बंगाल को 89 रनों से हरा दिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्मुक्त चंद के 90 और नीतीश राना के 48 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 282 रन बनाए। ऋषभ पंत आज फ्लॉप रहे और महज 3 ही रन बना सके। 283 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 41 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई। पवन नेगी ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला। #उत्तर प्रदेश vs हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर हिमाचल प्रदेश को 43 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 42.1 ओवरो में 189 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान सुरेश रैना फ्लाप रहे और महज 6 रन ही बना पाए। इसके जवाब में हिमाचल की टीम 42.3 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। ग्रुप सी: #आंध्र प्रदेश vs तमिलनाडु ग्रुप सी में चेन्नई में खेले गए मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु को 29 रनों से हरा दिया। आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकर भरत के 82 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए वाशिंगटन सुंदर महज 1 विकेट ही ले पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की टीम 48.5 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई। #गोवा vs मध्य प्रदेश चेन्नई में खेले गए ग्रुप सी के एक और मुकाबले में मध्यप्रदेश ने गोवा को 8 विकेट से हरा दिया। गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को मध्य प्रदेश की टीम ने नजत पाटीदार के नाबाद 124 और नमन ओझा के 26 गेंदों पर बनाए गए ताबड़तोड़ 50 रनों की बदौलत 25.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। # गुजरात vs राजस्थान ग्रुप सी में ही गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 47.3 ओवरो में 172 रन बनाकर आउट हो गई। पीयूष चावला ने 44 रन देकर 3 विकेट झटके। इस लक्ष्य को गुजरात ने 33.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि कप्तान पार्थिव पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन प्रियांक पांचाल ने 55 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। ग्रुप डी: #छत्तीसगढ़ vs विदर्भ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने विदर्भ को 45 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विदर्भ की टीम 46.1 ओवर में 239 रन बनाकर आउट हो गई। #झारखंड vs सौराष्ट्र सिकंदराबाद में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने झारखंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने कप्तान ईशान किशन के 93 रनों की बदौलत 329 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने महज 2 ओवर गेंदबाजी की और उन्हे कोई विकेट नहीं मिला। सौराष्ट्र की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंद से फ्लॉप रहने के बाद जडेजा ने बल्ले से दम दिखाया और 113 रनों की नाबाद पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने भी 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। #जम्मू कश्मीर vs सौराष्ट्र सिंकदराबाद में ही खेले गए मैच में जम्मू कश्मीर ने सर्विसेज को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 296 रन बनाए जिसे जम्मू-कश्मीर ने 49 ओवरो में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Edited by Staff Editor