विजय हजारे ट्रॉफी का आज आठवां दिन था। ग्रुप 'सी' और 'डी' से 3-3 मैच हुए और कुल 12 टीमों के मध्य 6 मुकाबले हुआ। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले सौरभ तिवारी ने शानदार शतक जमाया। उनके अलावा पियूष चावला ने भी गुजरात की तरफ से एक तेज पारी खेली। सभी मुकाबलों का लेखा-जोखा इस प्रकार है: ग्रुप 'C' गुजरात vs आंध्रा गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए, उनके लिए सबसे अधिक रूजुल भट्ट ने 74 रन बनाए। उनके अलावा पियूष चावला ने 41 गेंदों पर शानदार 56 रन बनाए। जवाब में आंध्रा ने 1 विकेट खोकर 251 रन बनाए और मैच जीत लिया। आंध्रा के लिए श्रीकर भरत ने नाबाद 106 रन बनाए। अश्विन हेब्बर ने 99 रन बनाए। गोवा vs मुंबई गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 266 रन बनाए। सबसे अधिक रन स्वप्निल असनोदकर और प्रभुदेसाई ने बनाए। दोनों ने 56-56 रनों का योगदान दिया। जवाब में मुंबई ने 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 71 और आदित्य तरे ने 59 रन बनाए। मध्य प्रदेश vs राजस्थान मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 241 रन बनाए। उनके लिए अंकित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। हरप्रीत सिंह ने भी 55 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 3 विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य गढ़वाल ने 108 रनों की पारी खेली। ग्रुप 'D' झारखंड vs छत्तीसगढ़ झारखंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 288 रन बनाए। उनके लिए सौरभ तिवारी ने 8 चौके और तीन छक्कों से शानदार 108 रनों की पारी खेली। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 3 विकेट पर 294 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अमनदीप खरे ने सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली। हैदराबाद vs जम्मू कश्मीर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 312 रन बनाकर आउट हो गई। रोहित रायडू ने सबसे अधिक 130 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बी संदीप ने भी 72 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 163 रनों पर सिमट गई। पुनीत कुमार ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। सेना vs सौराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए सेना की टीम 176 रन बनाकर आउट हो गई। सौमिक चटर्जी ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने 2 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। समर्थ व्यास ने 66 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के लगाकर नाबाद 114 रन बनाए।