विजय हजारे ट्रॉफी में आज हुए सभी मैचों का संक्षिप्त लेखा-जोखा इस प्रकार है: ग्रुप 'A' बड़ौदा vs रेलवे बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 357 रन बनाए। दीपक हूडा ने बड़ौदा के लिए शानदार 161 रन बनाए। उनके अलावा देवधर ने भी 111 रन बनाए। जवाब में रेलवे की पूरी टीम मात्र 165 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई। रेलवे के लिए अरिंदम घोष ने नाबाद 69 रन बनाए। दिल्ली vs केरल दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाकर आउट हो गई। ध्रुव शोरी ने सबसे अधिक 78 रन बनाए। ऋषभ पन्त और उन्मुक्त चंद फ्लॉप रहे। केरल ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन बेबी ने 52 रन बनाए। कर्नाटक vs ओडिशा कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 353 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 102 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 100 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा की टीम 220 रन पर आउट हो गई। धुपेर और सारंगी ने उनके लिए अर्धशतक लगाए। ग्रुप 'B' पंजाब vs असम पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 275 रन बनाए। मनन वोहरा ने सबसे अधिक 78 रनों कीपारी खेली। उनके अलावा अभिषेक गुप्ता ने 53 रन बनाए। युवराज सिंह इसमें फ्लॉप रहे और महज 7 रन बना पाए। जवाब में असम की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई। पराग ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। बंगाल vs त्रिपुरा बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों पर आउट हो गई। विवेक सिंह ने 84 और अभिषेक रमन ने 76 रन बनाए। बंगाल के लिए अभिषेक चक्रवर्ती ने 40 पर 7 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा की पूरी टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई। जयदीप बानिक ने 51 रन बनाए, उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। हिमाचल प्रदेश vs महाराष्ट्र बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और मैच स्थगित हो गया।