भारत के घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्राफी का आज चौथा दिन था और आज कुल मिलाकर 9 मैच खेले गए। ग्रुप ए, सी और डी के तीन-तीन मुकाबले हुए और कई अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन हुए सभी मैचों के परिणाम पर: ग्रुप ए: #असम vs कर्नाटक बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने असम को 111 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के 84, कप्तान करुण नायर के 58 और रविकुमार समर्थ के नाबाद 70 रनों की बदौलत 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में असम की टीम शिबशंकर राय के 64 रनों के बावजूद 192 रन बनाकर आल आउट हो गई। कर्नाटक की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 33 रन देकर 6 विकेट लिए। # ओडिशा vs पंजाब अलूर में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने ओडिशा को 86 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने गुरकीरत सिंह मान के 106 रनों की बदौलत 225 रन बनाए। इसके जवाब में ओडिशा की टीम 41 ओवर में 139 रन बनाकर सिमट गई। पंजाब के लिए बरिंदर सरन ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसे भी पढ़ें: वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर दिया महत्वपूर्ण बयान #हरियाणा vs बड़ौदा अलूर में खेले गए ग्रुप ए के एक और मुकाबले में बड़ौदा ने हरियाणा को 51 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने कप्तान दीपक हुड्डा के 46 और विष्णू सोलंकी के 67 रनों की बदौलत 250 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा की टीम 199 रन ही बना पाई। जयंत यादव ने 55 रन बनाए, जबकि बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने 3 विकेट लिए। ग्रुप सी: # गोवा vs राजस्थान चेन्नई में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में गोवा ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने चंद्रपाल सिंह के नाबाद 71 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को गोवा की टीम ने 50वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। # मुंबई vs चेन्नई चेन्नई में खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु 183 रन ही बना पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 41 रनों की पारी खेली। लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ सिर्फ 9 रन ही बना पाए। अश्विन ने गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। # गुजरात vs मध्यप्रदेश चेन्नई में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने कप्तान प्रियांक पांचाल के 65 रनों की बदौलत 248 रन बनाए। मध्य प्रदेश की टीम ने इस लक्ष्य को नमन ओझा के 45 और कप्तान हरप्रीत सिंह के 76 रनों की बदौलत हासिल कर लिया। पीयूष चावला ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए। ग्रुप डी: # जम्मू कश्मीर vs सौराष्ट्र सिकंदराबाद में खेले गए मैच में जम्मू कश्मीर ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य को जम्मू कश्मीर की टीम ने 4 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान परवेज रसूल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। # हैदराबाद vs विदर्भ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विदर्भ ने हैदराबाद को 237 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने कप्तान फैज फजल के 103 रनों की बदौलत 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। कर्ण शर्मा ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। # झारखंड vs सर्विसेज सिकंदराबाद में खेले गए मैच में झारखंड ने सर्विसेज को 5 विकेट से हरा दिया। सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। झारखंड की तरफ से वरुण एरोन ने 3 और अनुकूल रॉय ने 2 विकेट लिए। झारखंड की टीम ने इस लक्ष्य को कप्तान ईशान किशन के 106 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया, सौरभ तिवारी ने भी 56 रनों की पारी खेली।