Vijay Hazare Trophy 2018: गौतम गंभीर को दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया, दिग्गज खिलाड़ी बाहर

गौतम गंभीर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इशांत शर्मा की जगह दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया है। गंभीर को 2016-17 सीजन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसके बाद पिछले साल उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया और इशांत शर्मा ने उनकी जगह टीम की कमान संभाली थी। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले इशांत शर्मा को इस साल टीम में भी नहीं चुना गया है। इशांत शर्मा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां 5वें टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए उनको चोट लगी थी। शायद इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। ध्रुव शोरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में ऋषभ पंत को भी जगह मिली है, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 सितंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। निश्चित ही गंभीर और पंत इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। खासकर पंत के पास अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका होगा। इसके अलावा मिलिंद कुमार, प्रशांत भंडारी, सार्थक रंजन और वरुण सूद को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान चोट लगती है, तो इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि देखना होगा कि गंभीर की कप्तानी में इस साल दिल्ली का प्रदर्शन किस तरह का रहता है। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है: गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शोरी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), उनमुक्त चंद, नीतिश राणा, हिम्मत सिंह, हितेन दलाल, ललित यादव, नवदीप सैनी, गौरव कुमार, पवन नेगी, सिमरजीत सिंह, मनन शर्मा, प्रंशु विजयरन और कुलवंत खेजरोलिया।