विजय हजारे ट्रॉफी में आज नॉकआउट मैचों की शुरुआत हुई। आज खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक ने हैदराबाद को 103 रनों से हरा दिया और दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी। कर्नाटक और महाराष्ट्र ने जीत के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। पहला क्वार्टरफाइनल दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कर्नाटक और हैदराबाद की टीमें आमने सामने थी। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम को कप्तान करुण नायर (10 रन) के रूप में पहला झटका जल्द ही लगा। पहले विकेट के गिरने के बाद कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (140 रन) और रविकुमार समर्थ (125 रन) के बेहतरीन शतकों की बदौलत हैदराबाद के सामने 348 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में हैदराबाद 43वें ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद के लिए कप्तान अम्बाती रायडू ने 64 और टी रवि तेजा ने 53 रन बनाये। हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज और कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने 5-5 विकेट लिए। दूसरा क्वार्टरफाइनल दूसरा क्वार्टरफाइनल मुंबई और महाराष्ट्र के बीच दिल्ली के पालम ए स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (69 रन) की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 222 रन बनाये। मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने 35 और पृथ्वी शॉ ने भी 14 रनों का योगदान दिया। महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा 47वें ओवर में 3 विकट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रीकांत मुंधे (70 रन) और नौशाद शेख (49 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो कप्तान राहुल त्रिपाठी 49 रनों पर आउट हो गए लेकिन टीम ने अपनी जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित कर ली। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट महाराष्ट्र के प्रदीप दढ़े ने लिए। विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टरफाइनल आंध्रा और दिल्ली के बीच और चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला बड़ोदा और सौराष्ट्र के बीच 22 फरवरी को खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कर्नाटक: 347/8, हैदराबाद: 244/10 मुंबई: 222/9, महाराष्ट्र: 224/3