विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम को कप्तान विनय कुमार की सेवाएं नहीं मिलेगी। नॉक आउट दौर से पहले वे बाहर हो गए हैं, उनके स्थान पर करुण नायर को कप्तानी सौंपी गई है। नई दिल्ली में 21 फरवरी से शुरू होने वाले नॉक आउट मैचों के लिए नायर को कप्तान बनाया गया है। विनय कुमार को कोहनी में चोट लगी है। ओडिशा और रेलवे के खिलाफ ग्रुप स्तरीय दो मैचों में भी नायर कर्नाटक की कप्तानी कर चुके हैं। चयन समिति के अध्यक्ष रघुराम भट्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भी टीम में उपलब्ध नहीं रहेंगे। स्टुअर्ट बिन्नी और बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविन्द को टीम में शामिल कर लिया गया है। वे हैदराबाद के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे। विकेटकीपर सीएम गौतम ग्रुप मैचों के दौरान चोटिल थे, अब उन्हें फिट घोषित करके टीम में वापस बुलाया गया है। दो मुख्य सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर भट्ट ने कहा कि हमने हमेशा अपनी बेंच स्ट्रेंथ पर भरोसा किया है और दबाव में उन्होंने अच्छा किया, इसकी ख़ुशी है। खासकर अंतिम मैच में तीनों सीनियर तेज गेंदबाजों के नहीं होने पर शानदार प्रदर्शन रहा। कर्नाटक की टीम करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, समर्थ आर, स्टुअर्ट बिन्नी, सीएम गौतम (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, गौतम के, श्रेयस गोपाल, प्रसिद्ध कृष्णा, अरविन्द एस, रोहित मोरे, सुचित जे, प्रदीप टी, देवदत, शरत बीआर।