विजय हजारे ट्रॉफी में आज नॉकआउट मैचों में तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल दिल्ली में खेला गया। आज के पहले मैच में सौराष्ट्र ने बड़ौदा को 3 विकेट से और दूसरे मुकाबले में आन्ध्रा ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी। सौराष्ट्र और आन्ध्रा ने जीत के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। तीसरा क्वार्टरफाइनल दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला में आज तीसरा क्वार्टरफाइनल बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अपने फैसले को सही साबित करते हुए टीम ने बड़ौदा के पहले 7 विकेट 105 रनों पर गिरा दिए लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (रन 61) और सोएब ताई (72 रन) 97 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 247 पर पहुंचा दिया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने लक्ष्य को 49वें ओवर में 3 विकेट रहते हासिल कर लिया। सौराष्ट्र की तरफ से विकेटकीपर अवि बरोट ने 82 और अर्पित वसवाडा ने नाबाद 45 रन बनाये। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट चिराग जानी ने सौराष्ट्र की तरफ से लिए। चौथा क्वार्टरफाइनल आज के दूसरे मैच में आन्ध्रा ने दिल्ली को आसानी के साथ 6 विकेट से हरा दिया। आन्ध्रा ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और एक छोर पर ऋषभ पंत ने 38 रन बनाते टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। दिल्ली की तरफ गौतम गंभीर ने केवल 8 रन बनाये। आन्ध्रा की तरफ से शिवा कुमार ने 4 विकेट लिए। आन्ध्रा ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अश्विन हेबर ने 38 और रिकी भुई ने 36 रन बनाते हुए मुकाबले को टीम को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल मुकाबले 24 और 25 फरवरी को खेले जायेंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच 24 फरवरी और दूसरा सेमीफाइनल आन्ध्रा और सौराष्ट्र के बीच 25 फरवरी को दिल्ली में ही खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बड़ौदा: 247/8, सौराष्ट्र: 251/7 दिल्ली: 111/10, आन्ध्रा: 112/4