Vijay Hazare Trophy 2018: दूसरे दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र

भारत का घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्राफी का आज दूसरा दिन था और कुल मिलाकर 6 मैच खेले गए। ग्रुप सी और डी के तीन-तीन मुकाबले हुए और कई अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन हुए सभी मैचों के परिणाम पर: ग्रुप सी: # मुंबई vs गुजरात चेन्नई में मुंबई ने गुजरात को 41 रनों से हराया। मुंबई ने सिद्धेश लाड के 129 और कप्तान आदित्य तरे के 51 रनों की बदौलत 317/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में प्रियांक पांचाल (89) और भार्गव मेराई (64) की बढ़िया पारियों के बावजूद गुजरात की टीम सिर्फ 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। # तमिलनाडु vs गोवा चेन्नई में गोवा ने तमिलनाडु को 4 विकेट से हराकर चौंका दिया। तमिलनाडु ने मुरली विजय के 51 और बाबा अपराजित के 52 रनों की बदौलत 210 रन बनाये थे, जिसे गोवा ने अनुभवी स्वप्निल असनोदकर (103) के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रविचंद्रन अश्विन ने आज भी दो विकेट लिए। # आंध्रा vs मध्य प्रदेश चेन्नई में आंध्रा ने मध्य प्रदेश को 6 विकेट से हराया। गिरिनाथ रेड्डी के 6 विकेट की बदौलत मध्य प्रदेश सिर्फ 184 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में आंध्रा ने कप्तान हनुमा विहारी के 61 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप डी: # हैदराबाद vs झारखंड हैदराबाद में हैदराबाद ने झारखंड को 66 रनों से हराया। हैदराबाद ने रोहित रायुडु के 126, अक्षत रेड्डी के 75 और बी संदीप के 69 रनों की बदौलत 333/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इशान किशन के 51 और अतुल सिंह सरवर के 58 रनों के बावजूद 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। # विदर्भ vs जम्मू और कश्मीर सिकंदराबाद में विदर्भ ने जम्मू और कश्मीर को 73 रन से हराया। विदर्भ ने गणेश सतीश के 94 रन की मदद से 245 रन बनाये और जवाब में जम्मू और कश्मीर की टीम सिर्फ 172 रन बनाकर सिमट गई। # छत्तीसगढ़ vs सेना सिकंदराबाद में सेना को छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट से हराया। सेना ने राहुल सिंह के 91 रन की मदद से 219 रन बनाये, जवाब में छत्तीसगढ़ ने शशांक चंद्रकर के 70 और साहबान खान के 52 रन की बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। छत्तीसगढ़ के शाहनवाज़ हुसैन ने 6 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications