विजय हजारे ट्रॉफी 2018: दसवें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

Enter captio

विजय हजारे ट्रॉफी के दसवें दिन 24 टीमों के मध्य 12 मैच खेले गए। बिहार की टीम का उम्दा प्रदर्शन जारी है। इस टीम ने सिक्किम को 292 रनों के बड़े अंत से हराया। इसके अलावा गुजरात, मुंबई और हैदराबाद ने भी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते। मुंबई, आंध्रा, झारखंड और बिहार की टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं।

दसवें दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नजर:

एलीट ग्रुप ए:

मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 6 विकेट से हराया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 269 रन बनाए। उनके लिए प्रशांत चोपड़ा ने सबसे अधिक 86 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 4 विकेट खोकर 270 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 123 रन बनाए।

बेंगलुरु में बड़ौदा ने रेलवे को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया। आदित्य वाघमोडे ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम मात्र 89 रनों पर आउट हो गई। बड़ौदा के बाबाशफी पठान ने 5 विकेट झटके।

अलुर में कर्नाटक ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई। गणेश सतीश ने 50 रनों की पारी खेली। कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस अय्यर ने 3-3 विकेट चटकाए। कर्नाटक ने 4 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।

एलीट ग्रुप बी:

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया। एमपी ने 7 विकेट पर 277 रन बनाए। उनके लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 83 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 5 विकेट पर 280 रन बनाकर मैच जीत लिया। समर्थ सिंह ने सबसे अधिक 70 रन बनाए।

पालम मैदान दिल्ली में आंध्रा ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। सौराष्ट्र ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 214 रन बनाए। अर्पित वसावडा ने 55 रन बनाए। आंध्रा ने 4 विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रशांत कुमार ने सबसा अधिक 71 रन बनाए।

हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 101 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई तथा कम स्कोर के इस मुकाबले में बड़े अंतर से हारी।

एलीट ग्रुप सी:

चेन्नई में बंगाल को तमिलनाडू ने 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यू इस्वरन के 72 रनों की मदद से बंगाल की टीम ने 239/10 का स्कोर बनाया। विजय शंकर ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडू ने 4 विकेट पर 240 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिनव मुकुंद ने सबसे अधिक 94 रन बनाए।

हरियाणा ने त्रिपुरा को तीन विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की पूरी टीम 171 रनों पर सिमट गई। जवाब में हरियाणा ने 7 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गुजरात ने जम्मू कश्मीर को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम 122 रनों पर आउट हुई। गुजरात के लिए पियूष चावला ने 3 विकेट झटके। जवाब में गुजरात ने 2 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया।

प्लेट ग्रुप:

बिहार ने सिक्किम को बेहद शर्मनाक शिकस्त देते हुए 292 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 6 विकेट पर 338 रन बनाए। मोहम्मद रहमत उल्लाह ने 156 रन बनाए। बाबुल कुमार ने 92 रन बनाए। सिक्किम की टीम महज 46 रन बनाकर आउट हो गई।

उत्तराखंड ने मेघालय को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय की टीम 141 रनों पर सिमट गई। जवाब में 2 विकेट पर 143 रन बनाकर उत्तराखंड ने मैच जीत लिया। विनीत सक्सेना ने नाबाद 66 रन बनाए।

नागालैंड ने मणिपुर को 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मणिपुर की टीम 144 रनों पर आउट हो गई। जवाब में नागालैंड ने 1 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma