विजय हजारे ट्रॉफी में आज ग्रुप 'A' और 'B' से कुल 6 मुकाबले खेले गए। सबसे रोमांचक मैच केरल और बंगाल के बीच देखने को मिला, जो टाई समाप्त हुआ। युवराज सिंह ने बेहद धीमी पारी खेली लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले नितीश राणा ने 94 रन बनाए, उनके अलावा उनके साथ ऋषभ पन्त ने 28 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेल दिल्ली को जिताया। तीसरे दिन के मैचों पर एक नजर: ग्रुप 'A' रेलवे vs ओडिशा रेलवे से मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा ने 3 ओवर पहले 8 विकेट पर जरुरी रन बनाकर मैच जीत लिया। रेलवे के लिए अरिंदम घोष ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली। ओडिशा के लिए अभिषेक राउत ने 3 विकेट चटकाए, वहीँ जीबी पोद्दार ने 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। रेलवे के मंजीत सिंह ने 25 रन पर पांच विकेट चटकाए लेकिन टीम की हार नहीं टाल पाए। कर्नाटक vs बड़ौदा कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बनाए। बारिश के बाद बड़ौदा को वीजेडी मैथड से 37 ओवर में 266 रनों का लक्ष्य दिया गया लेकिन वे 8 विकेट पर 180 रन बना सके और मैच हार गए। कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल से शतक लगाया। के गौतम ने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए। पंजाब vs हरियाणा पंजाब ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए, हरियाणा ने 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 251 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज सिंह ने 77 गेंदों पर 43 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। गुरकीरत सिंह ने 42 रन बनाए। हरियाणा के लिए शुभम रोहिल्ला ने शानदार 96 रनों की पारी खेल जीत की नींव रखी और इस पारी की बदौलत वे एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। ग्रुप 'B' # दिल्ली vs त्रिपुरा दिल्ली ने त्रिपुरा से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चालीसवें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए हितेन दलाल 76 और उन्मुक्त चंद ने 55 रन बनाए। इसके अलावा नितीश राणा ने 94 और ऋषभ पन्त ने 56 रन बनाए। त्रिपुरा के लिए और विशाल घोष ने सबसे अधिक 84 रन दिल्ली के लिए बनाए। यशपाल सिंह ने भी 61 रन बनाए। केरल vs बंगाल केरल और बंगाल के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ और अंत में टाई के रूप में समाप्त हुआ। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 235 रन बनाए। जलज सक्सेना ने शतक जमाया। इसके बाद बंगाल ने भी 50 ओवर में 8 विकेट पर 235 रन बनाए। मनोज तिवारी ने सबसे अधिक नाबाद 73 रनों की पारी खेली। महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट ओअर 343 रन बनाए। अंकित बावने ने सबसे अधिक नाबाद 117 रनों की पारी खेली। नौशाद शेख ने 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम 238 रनों पर आउट हो गई और मैच हार गई।