विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के 14वें दिन कुल मिलाकर 12 मैच खेले गए, जिसमें से एक मुकाबला रद्द हुआ। मध्य प्रदेश के यश दुबे, जम्मू और कश्मीर के शुभम खजूरिया और ओडिशा के कप्तान सुभ्रांशु सेनापति ने शानदार शतकीय पारियां खेली, वहीं असम के प्रीतम दास और छत्तीसगढ़ के सुमित रुइकर ने पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
14वें दिन हुए सभी मैचों का राउंड-अप:
एलिट ग्रुप ए और बी:
बैंगलोर में कर्नाटक ने आंध्रा को 53 रन, अलूर में छत्तीसगढ़ ने सौराष्ट्र को 65 रन और हैदराबाद ने गोवा को 5 विकेट से हराया। वडोदरा में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को 7 विकेट, हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ को 6 विकेट और ओडिशा ने महाराष्ट्र को 3 विकेट से हराया।
कर्नाटक ने मनीष पांडे (50) के अर्धशतक की बदौलत 278/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रेयस गोपाल (4/48) और प्रसिद्ध कृष्णा (3/40) की बढ़िया गेंदबाजी के सामने आंध्रा की टीम 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
छत्तीसगढ़ ने शशांक चन्द्रकर और अमनदीप खरे के अर्धशतकों की मदद से 246/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सुमित रुइकर (5/32) की घातक गेंदबाजी के सामने सौराष्ट्र की टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मोहम्मद सिराज और बी संदीप के चार-चार विकेट की बदौलत गोवा की टीम सिर्फ 122 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
विष्णु सोलंकी (58) और युसूफ पठान (55) के अर्धशतक के बावजूद बड़ौदा की टीम 212/6 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने अक्षदीप नाथ (75*) और समर्थ सिंह (62) की बेहतरीन पारियों की बदौलत सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ऋषि धवन (4/35) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम 42 ओवर के मैच में सिर्फ 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने प्रशांत चोपड़ा के 82 रनों की मदद से चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी (69) और केदार जाधव (62) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 259/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओडिशा ने सुभ्रांशु सेनापति (119*) के बेह्तरीन शतक की मदद से 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
एलिट ग्रुप सी:
जयपुर में जम्मू और कश्मीर ने बिहार को वीजेडी मेथड से 65 रन और गुजरात ने रेलवे को वीजेडी मेथड से 43 रन से हराया। मध्य प्रदेश - बंगाल मैच रद्द हुआ।
जम्मू और कश्मीर ने शुभम खजूरिया (127) और शुभम पुंडीर (87) की बेहतरीन पारियों की मदद से 326/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बिहार का स्कोर 30.2 ओवर में 128/4 था, तभी बारिश के कारण खेल रुका और अंत में जम्मू और कश्मीर को वीजेडी मेथड से विजेता घोषित किया गया।
रेलवे की टीम 231 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में गुजरात ने 25.1 ओवर में 127/1 का स्कोर बनाया था और उसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं होने के कारण गुजरात को वीजेडी मेथड से विजेता घोषित किया गया। गुजरत की तरफ से पियूष चावला ने चार विकेट लिए, वहीं पार्थिव पटेल और प्रियांक पांचाल ने अर्धशतक लगाया।
मध्य प्रदेश ने यश दुबे (106) के शानदार शतक के बावजूद सिर्फ 223 रन बनाये, लेकिन लक्ष्य के जवाब में जब बंगाल का स्कोर 18 ओवर में 83/2 था, तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका और इसे रद्द घोषित कर दिया गया।
प्लेट ग्रुप:
देहरादून में पुडुचेरी ने चंडीगढ़ को 8 विकेट, असम ने मणिपुर को 180 रन और उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 8 विकेट से हराया।
चंडीगढ़ की टीम सिर्फ 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पुडुचेरी ने एस कार्तिक के नाबाद 70 रनों की मदद से सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
असम ने गोकुल शर्मा और रियान पराग की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 255/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में प्रीतम दास (5/5) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत मणिपुर की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ढेर हो गई।
अरुणाचल प्रदेश ने राहुल दलाल के 95 रनों की शानदार पारी के बावजूद सिर्फ 199 रन बनाये, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने उन्मुक्त चंद के 87 और कर्ण वीर कौशल के 86 रनों की मदद से सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं