विजय हजारे ट्रॉफी के पन्द्रहवें दिन 18 टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए। हरियाणा की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। इसके अलावा शिखर धवन की टीम को हार का सामना करना पड़ा। स्टुअर्ट बिन्नी ने शतक जड़ा लेकिन उनकी टीम को भी पराजय का सामना करना पड़ा।
सभी मैचों का संक्षिप्त हाल इस प्रकार है:
ग्रुप ए
केरल vs छत्तीसगढ़
इस मैच में केरल ने 65 रन से जीत प्राप्त की। पहले खेलते हुए केरल ने विष्णु विनोद के 123 रन की बदौलत 9 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 231 रन बनाकर आउट हो गई। केरल के एमडी निधीश ने 4 विकेट झटके।
मुंबई vs गोवा
गोवा को मुंबई ने 130 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 4 विकेट पर 262 रन बनाए। उनके बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा। आदित्य तरे ने भी अर्धशतक जड़ा। जवाब में खेलते हुए गोवा की टीम 232 रन बनाकर आउट हो गई।
झारखंड और सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की टीम को झारखण्ड ने 130 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 259/10 का स्कोर बनाया, उत्कर्ष सिंह ने शतक जड़ा। जयदेव उनादकट और धर्मेन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए सौराष्ट्र की टीम 129 रन पर आउट हुई, उत्कर्ष सिंह ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 4 विकेट झटके।
ग्रुप बी
दिल्ली vs उत्तर प्रदेश
बड़ौदा में खेले गए इस मैच में दिल्ली को यूपी ने 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 204 रन बनाए। हिम्मत सिंह ने 64 और शिखर धवन ने 54 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए यूपी ने 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हरियाणा vs विदर्भ
कम स्कोर वाले इस मैच में विदर्भ ने हरियाणा को 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए हरियाणा की टीम 83 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए और मैच जीत लिया।
हिमाचल प्रदेश vs पंजाब
पंजाब को हिमाचल प्रदेश ने 25 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने 9 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पंजाब की टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई
प्लेट ग्रुप
मेघालय vs मिजोरम
मिजोरम को इस मैच में 177 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेघालय ने 5 विकेट खोकर 316 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गई।
सिक्किम vs पांडिचेरी
इस मैच में पांडिचेरी ने सिक्किम को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। सिक्किम की टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई। पांडिचेरी के आशिथ सांगनकल ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में पांडिचेरी ने बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाए और मैच जीत लिया। पारस डोगरा ने नाबाद 70 और अरुण कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए।
नागालैंड vs उत्तराखंड
उत्तराखंड ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। नागालैंड की टीम 174 रन बनाकर आउट हो गई। स्टुअर्ट बिन्नी ने शतक जड़ा। जवाब में उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 176 रन बनाए और मैच जीता।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं