विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: चौथे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

उनमुक्त चंद ने खेली बेहतरीन पारी
उनमुक्त चंद ने खेली बेहतरीन पारी

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के चौथे दिन ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप के 6 मुकाबले हुए। 6 में से 2 दो मुकाबले रद्द हो गए। दिल्ली से उत्तराखंड गए उनमुक्त चंद ने 80 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई, तो भारतीय टीम से बाहर चल नमन ओझा ने अपनी टीम को रोमांचक मैच जिताया। चौथे दिन के बाद ग्रुप सी में तमिलनाडु 8 अंकों और प्लेट ग्रुप में पुडुचेरी 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

चौथे दिन हुए सभी मैचों का राउंड-अप:

ग्रुप सी:

मध्य प्रदेश vs रेलवे

जयपुर में रोमांचक मैच में मध्य प्रदेश ने रेलवे को 3 विकेट से हराया। रेलवे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ढेर हो गई, जिसे मध्य प्रदेश ने 7 विकेट खोकर 24.1 ओवरों में कप्तान नमन ओझा (71 गेंदों में 60रन *) की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

त्रिपुरा vs सेना

जयपुर में सेना ने त्रिपुरा को 19 रनों से हराया। सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि चौहान की शतकीय पारी की बदौलत 241-9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में त्रिपुरा की टीम 222 रनों पर सिमट गई।

जम्मू-कश्मीर vs राजस्थान

जयपुर में जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को 55 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने कामरान इकबाल (60), शुभम खजुरिया (94), शुभम पुंदीर (96*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 317-5 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम कप्तान महिपाल लोमलोर (88) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान के लिए दीपक चाहर, खलील अहमद और राहुल चाहर ने निराश किया।

प्लेट ग्रुप

देहरादून में प्लेट ग्रुप के पुडुचेरी vs मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश vs सिक्किम के बीच होने वाला मुकाबला मैदान गीला होने के कारण बिना टॉस किए ही रद्द घोषित कर दिया गया।

देहरादून में 28 ओवरों के हुए मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171-9 का स्कोर बनाया, जिसे उत्तराखंड की टीम ने कप्तान उनमुक्त चंद (78 गेंदों में 80 रन) की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 27वें ओवर में हासिल कर लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links