विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बारिश का प्रभाव देखने को मिला और 12 में से 7 मुकाबले फिर से रद्द हो गए। तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं त्रिपुरा के तन्मय मिश्रा और असम के स्वरूपम ने शानदार शतक लगाया। गेंदबाजी में नवदीप सैनी, शिवम मावि और के विग्नेश ने प्रभावित किया।
दूसरे दिन हुए सभी मैचों का राउंड-अप:
ग्रुप ए
बैंगलोर और अलूर में बारिश के कारण ग्रुप ए के सभी मुकाबले रद्द हुए। बैंगलोर में मुंबई-झारखंड एवं अलूर में हैदराबाद-गोवा और केरल-छत्त्तीसगढ़ मैच में बारिश ने टॉस का भी मौका नहीं दिया।
ग्रुप बी
वडोदरा में भी बारिश के कारण ग्रुप बी के मुकाबले रद्द हुए। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले खेलते हुए पंजाब ने 42 ओवरों में 169/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल ने आठ ओवरों में 22/1 का स्कोर बनाया, लेकिन बारिश के कारण इसके बाद मैच नहीं हो सका।
नवदीप सैनी (4/36) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने हरियाणा को सिर्फ 154 रनों पर समेट दिया था, लेकिन जवाब में दिल्ली की टीम ने 1.3 ओवर में 6/0 का स्कोर बनाया था, तभी बारिश आ गई और इसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
शिवम मावी (3/9) की बेहतरीन गेंदबाजी का बड़ौदा के पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन बारिश ने उत्तर प्रदेश से मैच जीतने का मौका छीन लिया। जब मैच रुका, तब बड़ौदा की टीम का स्कोर 20.3 ओवर में 91/8 था।
ग्रुप सी
जयपुर में ग्रुप सी के सभी मैचों का परिणाम निकला। तमिलनाडु ने सेना को 212 रनों से बुरी तरह हराया, वहीं रेलवे ने बिहार को 84 रन और त्रिपुरा ने मध्य प्रदेश को 104 रन से हराया।
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक (95) और हरी निशांत (73) की शानदार पारियों की मदद से 294/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में के विग्नेश (5/41) और एम मोहम्मद (3/10) की घातक गेंदबाजी के कारण सेना की टीम 82 रन बनाकर ढेर हो गई।
रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अरिंदम घोष (96) और विक्रांत राजपूत (70) की पारियों की मदद से 289/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बिहार की टीम शशीम राठौर के 86 रनों की बढ़िया पारी के बावजूद 43 ओवर में 155/6 का स्कोर ही बना पाई और वीजेडी मेथड से मैच हार गई।
त्रिपुरा ने तन्मय मिश्रा (102) के शतक की मदद से 268/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 26 ओवर में 86/6 का स्कोर ही बनाया और वीजेडी मेथड से त्रिपुरा ने मैच जीत लिया।
प्लेट ग्रुप
देहरादून में प्लेट ग्रुप के मुकाबले खेले गए और पुदुचेरी ने मेघालय और असम ने मिज़ोरम को हराया। उत्तराखंड-चंडीगढ़ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।
सागर त्रिवेदी (4/18) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मेघालय की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पुदुचेरी ने 24वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
असम ने पहले खेलते हुए स्वरूपम पुरकायस्थ (163*) और कप्तान सिबशंकर रॉय (79*) की जबरदस्त पारी की मदद से 324/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिज़ोरम की टीम 211/6 का स्कोर ही बना सकी।
चंडीगढ़ के खिलाफ उत्तराखंड सिर्फ 0.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और उसमें उनका स्कोर 4/0 था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं