हिमाचल प्रदेश ने खराब लाईट से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु को वीजेडी मेथड के तहत 11 रन से हरा दिया। तमिलनाडु की टीम 49.4 ओवर में 314 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में हिमाचल ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन बनाए और वीजेडी मेथड से 11 रन की जीत दर्ज की।
हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला सही साबित हुआ। बाबा अपराजित और जगदीसन मामूली स्कोर पर आउट हो गए। साई किशोर भी 18 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दिनेश कार्तिक और इन्द्रजीत ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल की टीम के गेंदबाजों की धुनाई की। कार्तिक ने तूफानी शतक बनाया और 103 गेंद में 116 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा इन्द्रजीत ने 80 और शाहरुख़ खान ने 21 गेंद में 42 रन बनाए और तमिलनाडु 314 रन बनाकर आउट हो गई। पंकज जायसवाल ने हिमाचल के लिए 4 विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने भी धाकड़ बल्लेबाजी की। शुभम अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा ने धाकड़ खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। चोपड़ा 21 पर आउट हो गए लेकिन अरोड़ा खेलते रहे। उनका साथ अमित कुमार ने दिया। दोनों ने टीम के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। अमित कुमार 74 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच कप्तान ऋषि धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। उधर शुभम अरोड़ा 136 पर नाबाद थे। हिमाचल की टीम जब 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन बना चुकी थी, तब खराब लाईट से खेल रुका और वीजेडी मेथड से हिमाचल को 11 रन से विजेता घोषित किया गया।
हिमाचल प्रदेश ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लिया।