विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज कुल 38 टीमों के बीच 19 मैच खेले गए। केएस भरत ने आंध्रा की तरफ से 161 और अभिषेक शर्मा ने पंजाब की तरफ से 169 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली, वहीं दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के बावजूद टीम की रोमांचक हार हुई। वेंकटेश अय्यर ने भी 151 रनों की लाजवाब पारी खेली। युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए, वहीं शिखर धवन फिर से फ्लॉप हुए।
ग्रुप A
आंध्रा vs हिमाचल प्रदेश
आंध्रा ने हिमाचल प्रदेश को 30 रनों से हराया। आंध्रा ने पहले खेलते हुए श्रीकर भरत (109 गेंद 161*) और अश्विन हेब्बार (100) के शतक की मदद से 322/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गुजरात vs विदर्भ
गुजरात ने विदर्भ को 46 रनों से हराया। गुजरात ने पहले खेलते हुए एसडी चौहान के 141 और हेत पटेल के 109 रनों की मदद से 363/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ की टीम गणेश सतीश (110) के शतक के बावजूद 317 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जम्मू और कश्मीर vs ओडिशा
जम्मू और कश्मीर ने ओडिशा को 95 रनों से हराया। जम्मू और कश्मीर ने 278/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओडिशा 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जम्मू और कश्मीर के आबिद मुश्ताक़ ने 5 विकेट लिए।
ग्रुप B
पुडुचेरी vs तमिलनाडु
पुडुचेरी ने 225/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 44 ओवर में 204/9 का स्कोर बनाया और वीजेडी मेथड से उन्हें एक रन से हार का सामना करना पड़ा। दिनेश कार्तिक की 65 रनों की पारी बेकार गई।
बड़ौदा vs कर्नाटक
कर्नाटक ने बड़ौदा को वीजेडी मेथड से 6 विकेट से हराया। बड़ौदा के 176 के जवाब में कर्नाटक ने 38.4 ओवर में 150/4 के स्कोर के साथ जीत हासिल की।
बंगाल vs मुंबई
बंगाल ने वीजेडी मेथड से मुंबई को 67 रनों से हराया। बंगाल ने अनुस्तुप मजूमदार (110) और शाहबाज़ अहमद (106) के शतक की मदद से 318/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने 41 ओवर में 223/8 का स्कोर बनाया।
ग्रुप C
झारखंड vs सौराष्ट्र
सौराष्ट्र (212/3) ने झारखंड (211) को 7 विकेट से हराया। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली।
हैदराबाद vs उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश (151/3) ने हैदराबाद (149) को 7 विकेट से हराया। यूपी के यश दयाल ने 5 और अंकित राजपूत ने 3 विकेट लिए।
दिल्ली vs हरियाणा
दिल्ली (267/5) ने हरियाणा (257) को 10 रनों से हराया। दिल्ली के जोंटी सिद्धू ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं शिखर धवन सिर्फ 18 रन बना सके। हरियाणा के शिवम चौहान (107) का शतक बेकार गया। चहल ने भी दिल्ली की पारी में 3 विकेट लिए थे।
ग्रुप D
चंडीगढ़ vs मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश (331/9) ने चंडीगढ़ (326/8) को पांच रनों से हराया। वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली। चंडीगढ़ की तरफ से अंकित कौशिक (111) और मनन वोहरा (105) का शतक बेकार गया।
छत्तीसगढ़ vs केरल
केरल (193/5) ने छत्तीसगढ़ (189) को पांच विकेट से हराया। केरल के सिजोमोन जोसेफ ने पांच विकेट लिए, वहीं छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने 98 रनों की बढ़िया पारी खेली थी।
महाराष्ट्र vs उत्तराखंड
महाराष्ट्र (252/6) ने उत्तराखंड (251) को चार विकेट से हराया। महाराष्ट्र के अंकित बावने ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली।
ग्रुप E
पंजाब vs सेना
पंजाब (261/1) ने सेना (260/5) को 9 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने 117 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 169 रनों की शानदार पारी खेली।
गोवा vs रेलवे
रेलवे (245/8) ने गोवा (241/7) को दो विकेट से हराया। रेलवे के शिवम चौधरी ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।
असम vs राजस्थान
राजस्थान (335/3) ने असम (193) को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया। राजस्थान के मनिन्दर सिंह ने 166 और महिपाल लोमरोर ने 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रवि बिश्नोई ने चार विकेट लिए।
प्लेट ग्रुप
अरुणाचल प्रदेश vs मणिपुर
मणिपुर (117/2) ने अरुणाचल प्रदेश (116) को 8 विकेट से हराया। मणिपुर के बिशवर्जित ने 5 विकेट लिए।
मेघालय vs मिजोरम
मेघालय (237) ने मिजोरम (218/7) को 19 रनों से हराया। मेघालय के कप्तान पुनीत बिष्ट ने 142 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं मिज़ोरम के कप्तान उदय कौल की 109 रनों की शतकीय पारी बेकार गई।
नागालैंड vs त्रिपुरा
त्रिपुरा (50/0) ने नागालैंड (48) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया। त्रिपुरा के मणिशंकर मुरासिंह ने पांच विकेट लिए।
बिहार vs सिक्किम
बिहार (194/3) ने सिक्किम (193/9) को सात विकेट से हराया। बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने चार विकेट लिए, वहीं बिपिन सौरभ ने 92 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।