ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा चौथा शतक, मनीष पांडे ने खेली धाकड़ पारी, धवन की बेहतरीन गेंदबाजी

गायकवाड़ लगातार अच्छा खेल रहे हैं (सांकेतिक फोटो)
गायकवाड़ लगातार अच्छा खेल रहे हैं (सांकेतिक फोटो)

विजय हजारे ट्रॉफी में आज 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली। वहीँ मनीष पांडे के बल्ले से भी रन आए। गायकवाड़ का पिछले पांच मैचों में यह चौथा शतक था। दिल्ली के लिए शिखर धवन फ्लॉप रहे लेकिन हिमाचल के ऋषि धवन ने 91 रन बनाने के अलावा 3 विकेट झटके। ग्रुप चरण अब समाप्त हो गया है। टूर्नामेंट अब प्री क्वार्टर फाइनल राउंड में जाएगा।

ग्रुप A

विदर्भ vs जम्मू एंड कश्मीर

विदर्भ की टीम ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने 233 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने 5 विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ओडिसा vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की टीम ने 63 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 5 विकेट पर 360 रन बनाए। ऋषि धवन ने नाबाद 91 रन बनाए। जवाब में ओडिसा 297 रन पर आउट हो गई।

गुजरात vs आंध्रा

आंध्रा ने 81 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए आंध्रा की टीम 253 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीकर भरत ने 156 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 172 रन पर सिमट गई।

ग्रुप B

बड़ौदा vs तमिलनाडु

मैच में बड़ौदा ने 41 रनों से जीत दर्ज की है। पहले खेलते हुए बड़ौदा की टीम 114 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में तमिलनाडु की टीम 73 रन बनाकर आउट हो गई। दिनेश कार्तिक और वॉशिंगटन सुंदर फ्लॉप रहे।

कर्नाटक vs बंगाल

बंगाल की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट पर 252 रन बनाए। मनीष पांडे के बल्ले से 90 रन आए। बंगाल ने 6 विकेट पर 253 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मुंबई vs पांडिचेरी

मुंबई को पांडिचेरी ने 18 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पांडिचेरी ने 157 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए 139 रन पर सिमट गई।

ग्रुप C

हैदराबाद vs झारखण्ड

झारखण्ड ने 36 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए झारखण्ड की टीम ने 276 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 240 पर सिमट गई। वरुण आरोन और शाहबाज नदीम ने 3-3 विकेट चटकाए।

उत्तर प्रदेश vs हरियाणा

उत्तर प्रदेश ने 78 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए यूपी ने 9 विकेट पर 245 रन बनाए। युजी चहल ने 3 विकेट झटके। जवाब में हरियाणा 167 रन बनाकर आउट हो गई। अंकित राजपूत ने 5 विकेट झटके।

दिल्ली vs सौराष्ट्र

सौराष्ट्र ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। दिल्ली ने 8 विकेट पर 201 रन बनाए। शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप रहे, वह 12 रन बनाकर आउट हुए। सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए।

ग्रुप D

छत्तीसगढ़ vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने 3 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए एमपी की टीम 191 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई।

महाराष्ट्र vs चंडीगढ़

महाराष्ट्र की टीम ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 7 विकेट पर 309 रन बनाए। मनन वोहरा ने 141 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 5 विकेट पर 313 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 168 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट में उनका चौथा शतक है।

केरल vs उत्तराखंड

इस मैच में केरल की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 9 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में केरल ने 5 विकेट पर 225 रन बनाए। सचिन बेबी ने अर्धशतक जमाया। संजू सैमसन 33 रन बनाकर आउट हो गए।

ग्रुप E

रेलवे vs असम

असम ने मैच में 62 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए असम ने 8 विकेट पर 267 रन बनाए। रेलवे की टीम जवाब में खेलते हुए 205 रन बनाकर आउट हो गई।

राजस्थान vs सेना

इस मैच में सेना की टीम ने 16 रन से जीत दर्ज की। सेना ने 7 विकेट पर 232 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 216 रन बना पाई।

गोवा vs पंजाब

यह मुकाबला टाई समाप्त हो गया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 288 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह और गुरकीरत सिंह ने शतक जमाए। जवाब में खेलते हुए गोवा ने भी 7 विकेट पर 288 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

त्रिपुरा vs मेघालय

मेघालय को त्रिपुरा ने 9 विकेट से हरा दिया। मेघालय की टीम 116 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए त्रिपुरा ने 1 विकेट पर 118 रन बनाए।

सिक्किम vs मणिपुर

इस मुकाबले में मणिपुर की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिक्किम ने 9 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में मणिपुर ने 8 विकेट पर 234 रन बनाए।

बिहार vs अरुणाचल प्रदेश

बिहार की टीम ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले अरुणाचल ने महज 83 रन बनाए। जवाब में बिहार की टीम 4 विकेट पर 87 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही।

नागालैंड vs मिजोरम

नागालैंड की टीम ने 80 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 8 विकेट पर 236 रन बनाए। मिजोरम की टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now