ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ टीम को जिताया, धवन का शर्मनाक प्रदर्शन, मनीष पांडे की धाकड़ पारी

गायकवाड़ ने शतक से अपनी टीम को जिताया
गायकवाड़ ने शतक से अपनी टीम को जिताया

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 वनडे टूर्नामेंट का आगाज आज से हो गया। कुल 38 टीमों के बीच आज 19 मैच खेले गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन शतक जमाया। मनीष पांडे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए। युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके।

ग्रुप A

जम्मू कश्मीर vs गुजरात

इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। जम्मू कश्मीर की टीम पहले खेलते हुए 171 रन पर आउट हुए। परवेज रसूल ने 76 रन बनाए। गुजरात ने 5 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।

विदर्भ vs हिमाचल प्रदेश

इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए हिमाचल ने 213 रन बनाए। ऋषि धवन ने 61 रन जड़े। जवाब में विदर्भ ने 3 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। यश राठौड़ ने 76 रन बनाए।

ओडिसा vs आंध्रा

ओडिसा ने मुकाबले में 63 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ओडिसा की टीम ने 5 विकेट पर 278 रन बनाए। जवाब में आंध्रा की टीम 215 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप B

कर्नाटक vs पांडिचेरी

इस मैच में कर्नाटक की टीम ने 236 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 289 रन बनाए। मनीष पांडे ने 64 रन जड़े। जवाब में पांडिचेरी 53 रन बनाकर आउट हो गई।

बड़ौदा vs बंगाल

इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने 27 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बंगाल की टीम ने 230 रन बनाए। बड़ौदा की टीम 203 रन बनाकर आउट हो गई। क्रुणाल पांड्या ने 39 रन बनाए।

तमिलनाडु vs मुम्बई

मुंबई को तमिलनाडु ने 54 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु ने 8 विकेट पर 290 रन बनाए। शाहरुख़ खान ने 35 गेंद पर 66 रन बनाए। मुंबई की टीम 236 रन बनाकर आउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके।

ग्रुप C

हैदराबाद vs हरियाणा

इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हरियाणा की टीम 162 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके।

दिल्ली vs झारखण्ड

दिल्ली ने झारखण्ड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए झारखण्ड ने 8 विकेट पर 263 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट पर 264 रन बनाए। शिखर धवन खाता नहीं खोल पाए।

उत्तर प्रदेश vs सौराष्ट्र

सौराष्ट्र ने 32 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र की टीम 223 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए यूपी 191 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप D

केरल vs चंडीगढ़

इस मैच में केरल की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 8 विकेट पर 184 रन बनाए। मनन वोहरा ने 56 रन जड़े। जवाब में खेलते हुए केरल ने 4 विकेट पर 185 रन बनाए। सचिन बेबी ने 59 रनों की पारी खेली।

छत्तीसगढ़ vs उत्तराखंड

इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 21 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 6 विकेट पर 256 रन बनाए। हरप्रीत सिंह और अमनदीप खरे ने शतक जमाए। जवाब में उत्तराखंड ने 5 विकेट पर 235 रन बनाए। रॉबिन बिष्ट ने 130 रन जड़े।

मध्य प्रदेश vs महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश ने 6 विकेट पर 328 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 5 विकेट पर 330 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन 136 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 56 रन बनाए।

ग्रुप E

गोवा vs असम

इस मैच में गोवा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए असम ने 9 विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में गोवा ने 5 विकेट पर 219 रन बनाए।

पंजाब vs राजस्थान

इस मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। खलील अहमद ने राजस्थान के लिए 4 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए राजस्थान ने 4 विकेट पर 223 रन बनाए। अभिजित तोमर ने शतक जमाया।

रेलवे vs सेना

इस मैच में सेना ने 5 रन से जीत अर्जित की। पहले खेलते हुए सेना ने 8 विकेट पर 254 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रेलवे की टीम 9 विकेट पर 249 रन बनाकर आउट हो गई।

प्लेट ग्रुप

नागालैंड vs मणिपुर

नागालैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मणिपुर की टीम 80 रन पर सिमट गई। जवाब में नागालैंड ने 2 विकेट पर 83 रन बनाए।

मेघालय vs सिक्किम

इस मैच में मेघालय ने 164 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेघालय ने 5 विकेट पर 265 रन बनाए। सिक्किम की टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई।

त्रिपुरा vs अरुणाचल प्रदेश

त्रिपुरा की टीम ने 210 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। त्रिपुरा ने 4 विकेट पर 336 रन बनाए। समित गोहेल ने शतक जमाया। जवाब में अरुणाचल 126 रन बनाकर आउट हो गई।

बिहार vs मिजोरम

मिजोरम ने बिहार की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। बिहार ने 8 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में मिजोरम ने 3 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया। उदय कौल ने शतक जड़ा।

Quick Links