विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में आज भी 38 टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले गए। ऋतुराज गायकवाड़ की फॉर्म जारी है और उनके बल्ले से एक और शतक आया है। वेंकटेश अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली है। शिखर धवन और संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा।
ग्रुप A
आंध्रा vs विदर्भ
इस मैच में विदर्भ की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। आंध्रा ने 8 विकेट पर 287 रन बनाए। अम्बाती रायडू ने 53 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने 2 विकेट पर 288 रन बनाए। अथर्व तायडे ने नाबाद 164 रन जड़े।
गुजरात vs ओडिसा
ओडिसा ने इस मैच में गुजरात को 3 विकेट से हर दिया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 9 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए।
हिमाचल प्रदेश vs जम्मू कश्मीर
हिमाचल ने जम्मू और कश्मीर को 63 रन से हरा दिया। हिमाचल ने 8 विकेट पर 250 रन बनाए। जवाब में जम्मू और कश्मीर की टीम 187 रन पर आउट हुई। ऋषि धवन ने 3 विकेट झटके।
ग्रुप B
मुंबई vs बड़ौदा
इस मुकाबले में मुंबई को 13 रन से जीत मिली। पहले खेलते हुए बड़ौदा की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में मुंबई ने 3 विकेट पर 100 रन बनाए और बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ा। वीजेडी मेथड से मुंबई को 13 रन से जीत मिली।
तमिलनाडु vs कर्नाटक
तमिलनाडु की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम 122 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 123 रन बनाए।
पांडिचेरी vs बंगाल
पांडिचेरी ने वीजेडी मेथड की मदद से 8 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बंगाल ने 8 विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी ने 2 विकेट पर 132 रन बनाए। बारिश के बाद उन्हें वीजेडी मेथड से विजेता घोषित किया गया।
ग्रुप C
सौराष्ट्र vs हरियाणा
इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम को 5 विकेट से जीत मिली। हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर आउट हो गई। धर्मेन्द्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। जवाब में सौराष्ट्र ने 5 विकेट पर 131 रन बनाए।
हैदराबाद vs दिल्ली
हैदराबाद की टीम ने 79 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 246 रन बना पाई। धवन 12 रन बनाकर फिर फ्लॉप रहे।
झारखण्ड vs उत्तर प्रदेश
झारखण्ड ने 8 विकेट से जीत हासिल की है। पहले खेलते हुए यूपी ने 7 विकेट पर 239 रन बनाए। रिंकू सिंह ने शतक जड़ा। जवाब में झारखण्ड ने 2 विकेट पर 242 रन बनाए। नाजिम सिद्दीकी ने शतक जड़ा।
ग्रुप D
चंडीगढ़ vs उत्तराखंड
उत्तराखंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 9 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 7 विकेट पर 270 रन बनाए।
मध्य प्रदेश vs केरल
मध्य प्रदेश ने 40 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने 9 विकेट पर 329 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 112 रन जड़े। केरल की टीम 289 पर आउट हो गई। संजू सैमसन ने 18 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ vs महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए महाराष्ट्र ने 2 विकेट पर 276 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 154 रन जड़े।
ग्रुप E
गोवा vs राजस्थान
राजस्थान की टीम ने मैच में 84 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट पर 257 रन बनाए। अभिजीत तोमर ने 92 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम 173 रन पर आउट हो गई। शुभम शर्मा ने 5 और अनिकेत चौधरी ने 3 विकेट चटकाए।
पंजाब vs रेलवे
इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए रेलवे 250 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पंजाब ने 7 विकेट पर 252 रन बनाए। गुरकीरत मान ने 81 रन बनाए।
सेना vs असम
सेना की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। असम की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में सेना ने 6 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया।
प्लेट ग्रुप
नागालैंड vs अरुणाचल प्रदेश
नागालैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए अरुणाचल की टीम 200 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में नागालैंड ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए।
बिहार vs मेघालय
मेघालय ने 1 रन से जीत दर्ज की। मेघालय ने 6 विकेट पर 273 रन बनाए। जवाब में बिहार 272 रन पर आउट हो गई।
सिक्किम vs मिजोरम
सिक्किम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मिजोरम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने 6 विकेट पर 185 रन बनाए।
त्रिपुरा vs मणिपुर
त्रिपुरा ने 86 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए त्रिपुरा ने 2 विकेट पर 273 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम 5 विकेट पर 187 रन बना पाई।