विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैचों में हिमाचल ने सेना को हराया और तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पराजित किया। इस तरह हिमाचल और तमिलनाडु अब फाइनल में खेलेगी। वॉशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक, ऋषि धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हिमाचल प्रदेश vs सेना, पहला सेमीफाइनल
सेना ने टॉस जीतकर हिमाचल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने शुभम अरोड़ा का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा ने एक छोर से मोर्चा संभाला। दूसरे छोर से कुछ विकेट गिरे लेकिन वह रन बना रहे थे। चोपड़ा 78 रन बनाकर आउट हुए। उनकी तरह निचले क्रम से कप्तान ऋषि धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। उनके अलावा आकाश वशिष्ट ने भी 45 रन बनाए और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 281 रन तक पहुंचा। सेना के लिए राज बहादुर ने दो विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए सेना ने लखन सिंह का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद कुछ और विकेट भी गिरे। रवि चौहान ने 45 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रजत पालीवाल ने 55 रन बनाए। बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे और टीम 204 रन पर सिमट गई। हिमाचल के लिए ऋषि धवन ने 4 विकेट झटके।
तमिलनाडु vs सौराष्ट्र, दूसरा सेमीफाइनल
इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। विश्वराज जडेजा ने 52 रन बनाए। उनके बाद शेल्डन जैक्सन ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। वह 134 रन बनाकर आउट हुए। अर्पित वसावडा ने भी फिफ्टी जमाई और सौराष्ट्र का कुल स्कोर 8 विकेट पर 310 रन तक पहुंचा। तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु के लिए बाबा अपराजित ने शतक बनाया और 122 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उनके अलावा बाबा इन्द्रजीत ने अर्धशतक बनाया। दिनेश कार्तिक ने भी 31 रन बनाए। टीम को मुश्किल से निकालकर जिताने का क्रेडिट वॉशिंगटन सुंदर को जाना चाहिए। उन्होंने 61 गेंद में 70 रन बनाकर तमिलनाडु को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। इस तरह तमिलनाडु ने 8 विकेट पर 314 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में जगह हासिल की।