आरसीबी के बल्लेबाज का तेज शतक, उथप्पा ने भी जड़ा शतक, पांड्या की तूफानी पारी

विजय हजारे ट्रॉफी के पांचवें दिन तीन ग्रुप की कुल 18 टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। रॉबिन उथप्पा का बल्ला एक बार फिर से चला और उन्होंने केरल के लिए शतक लगाया। उनके अलावा कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने भी शतक जड़ा। क्रुणाल पांड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

ग्रुप ए

गोवा vs छत्तीसगढ़

इस मुकाबले में गोवा की टीम को छत्तीसगढ़ ने 210 रन पर आउट कर दिया। जवाब में खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 2 विकेट पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋषभ तिवारी ने नाबाद 91 रन बनाए।

गुजरात vs त्रिपुरा

गुजरात की टीम 132 रन से मैच जीतने में सफल रही। गुजरात ने 7 विकेट पर 336 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 204 रन बनाकर आउट हो गई।

हैदराबाद vs बड़ौदा

बड़ौदा की टीम को 110 रनों से जीत मिली। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 7 विकेट पर 316 रन बनाए। केदार देवधर 131 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या ने 55 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप बी

तमिलनाडु vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने 14 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए एमपी ने 225 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु 211 रन बनाकर आउट हो गई।

झारखण्ड vs विदर्भ

झारखण्ड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। विदर्भ ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 288 रन बनाए। जवाब में झारखण्ड ने 7 विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया। कुमार देवब्रत ने शतक जमाया।

आंध्रा vs पंजाब

इस मैच में पंजाब ने 7 विकेट से जीत हासिल की। आंध्रा की टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई। सिद्धार्थ कौल ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में पंजाब की टीम 3 विकेट पर 176 रन बनाकर जीत गई।

ग्रुप सी

रेलवे vs केरल

इस मैच में केरल ने 7 रनों से जीत दर्ज की। केरल ने 7 विकेट 351 रन बनैल रॉबिन उथप्पा ने 100 रन बनाए और विष्णु विनोद ने 107 रन बनाए। रेलवे की टीम 344 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीसंत को 2 विकेट मिले।

उत्तर प्रदेश vs बिहार

उत्तर प्रदेश ने बिहार को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बिहार की टीम 193 रन बनाकर आउट हो गई। शिवम शर्मा ने 7 विकेट झटके। जवाब में यूपी ने 5 विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कर्नाटक vs ओडिसा

इस मैच में कर्नाटक ने 101 रन से जीत दर्ज की। कर्नाटक ने 5 विकेट पर 329 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने 152 रन की तेज पारी खेली। ओडिसा की टीम 228 रन बनाकर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications