श्रेयस अय्यर और नितीश राणा के तेज शतक, शिखर धवन का शर्मनाक प्रदर्शन जारी

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के चौथे दिन आज तीन ग्रुप की 20 टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले गए। इनमें श्रेयस अय्यर का शतक और ऋषि धवन का जबरदस्त ऑल राउंड प्रदर्शन देखने लायक रहा। नितीश राणा ने भी एक तेज शतक दिल्ली के लिए लगाया लेकिन शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप रहे।

ग्रुप डी

दिल्ली vs पांडिचेरी

दिल्ली ने पांडिचेरी को 179 रन से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 4 विकेट पर 354 रन बनाए। नितीश राणा ने 106 बॉल पर 137 रन जड़े। ध्रुव शोरी ने भी शतक लगाया लेकिन शिखर धवन फ्लॉप रहे। जवाब में पांडिचेरी की टीम 175 रन पर सिमट गई।

मुंबई vs महाराष्ट्र

मुंबई ने मैच में 6 विकेट से जीत अर्जित की। महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 279 रन बनाए। जवाव में मुंबई ने 4 विकेट पर 280 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 103 रन जड़े।

राजस्थान vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम 199 रन पर आउट हो गई। ऋषि धवन ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में हिमाचल ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए। ऋषि धवन ने बल्ले से भी बेहतर खेल दिखाया और नाबाद 73 रन जड़े।

ग्रुप ई

बंगाल vs चंडीगढ़

इस मैच में बंगाल की टीम ने चंडीगढ़ को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 9 विकेट पर 253 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने 5 विकेट पर 257 रन बनाए।

जम्मू कश्मीर vs सेना

इस मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की। सेना ने 7 विकेट पर 274 रन बनाए। रवि चौहान ने 118 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर ने 7 विकेट पर 276 रन बनाए।

हरियाणा vs सौराष्ट्र

इस मैच में सौराष्ट्र ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हरियाणा ने 264 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 9 विकेट पर 265 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

उत्तराखंड vs मणिपुर

इस मुकाबले में उत्तराखंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मणिपुर ने 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 152 रन बनाए।

मेघालय vs सिक्किम

इस मैच में मेघालय ने सिक्किम को 88रन से हराया। मेघालय ने 7 विकेट पर 319 रन बनाए। पुनीत बिष्ट ने शतक जड़ा। जवाब में सिक्किम 9 विकेट पर 231 रन बना पाई।

नागालैंड vs मिजोरम

इस मैच में नागालैंड ने 29 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 9 विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 6 विकेट पर 318 रन बना पाई।

असम vs अरुणाचल प्रदेश

इस मैच में असम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले अरुणाचल ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में असम ने 5 विकेट पर 226 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma