रॉबिन उथप्पा और देवदत्त पडीक्कल की तूफानी पारियां, अय्यर ने भी बनाए 198 रन

विजय हजारे ट्रॉफी के नौवें दिन कुल तीन ग्रुप की अठारह टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। कई मैच ऐसे रहे जो हल्दी ही खत्म हो गए। रॉबिन उथप्पा केरल के लिए तूफानी पारी खेलने में एक बार फिर सफल रहे हैं। देवदत्त पडीक्कल ने टूर्नामेंट में तीसरा शतक जड़ा और मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 198 रन बनाए।

ग्रुप ए

गुजरात vs बड़ौदा

इस मैच में गुजरात की टीम ने बड़ौदा को 40 रन से हरा दिया। गुजरात ने 7 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बड़ौदा ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए।

हैदराबाद vs गोवा

इस करीबी मैच में हैदराबाद ने महज 2 रन से जीत दर्ज कर ली। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट पर 345 रन बनाए। तन्मय अग्रवाल ने 150 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए गोवा ने 5 विकेट पर 343 रन बनाए। एकनाथ केरकर ने 169 रन बनाए।

त्रिपुरा vs छत्तीसगढ़

इस मुकाबले में त्रिपुरा की टीम ने छत्तीसगढ़ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए त्रिपुरा ने 230 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 5 विकेट पर 233 रन बनाए।

ग्रुप बी

मध्य प्रदेश vs पंजाब

इस मैच में मध्य प्रदेश ने 105 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए एमपी ने 3 विकेट पर 402 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 198 रन जड़े। जवाब में पंजाब 297 रन पर आउट हो गई। अभिषेक शर्मा ने 104 रन ठोके।

झारखण्ड vs आंध्रा

इस मैच में झारखण्ड की टीम को आंध्रा ने 7 विकेट से हराया। झारखण्ड की टीम 139 रन पर आउट हुई। जवाब में आंध्रा ने 3 विकेट पर दसवें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

तमिलनाडु vs विदर्भ

इस मैच में तमिलनाडु ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। विदर्भ की टीम 150 रन पर आउट हो गई। विदर्भ ने बारहवें ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए।

ग्रुप सी

ओडिसा vs उत्तर प्रदेश

यूपी ने ओडिसा को 6 विकेट से हरा दिया। ओडिसा टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए यूपी की टीम ने 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।

केरल vs बिहार

केरल की टीम ने बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बिहार की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए केरल ने नौवें ओवर में 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉबिन उथप्पा ने 32 गेंद पर 87 रन की नाबाद पारी खेली।

कर्नाटक vs रेलवे

इस मैच में कर्नाटक की टीम ने रेलवे को 10 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए रेलवे ने 9 विकेट पर 284 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कर्नाटक ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। रवि समर्थ ने नाबाद 130 और देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 145 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications