इशान किशन ने छक्कों की बारिश से जड़ा तूफानी शतक, उथप्पा का ताबड़तोड़ शतक, झारखण्ड का रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कुल अठारह टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। झारखण्ड ने 422 रन बनाकर भारतीय घरेलू क्रिकेट का रिकॉर्ड बना दिया। इशान किशन ने 11 छक्कों से 173 रन बनाए। उनके अलाव केरल के लिए रॉबिन उथप्पा ने तूफानी शतक जड़ा। फैज फजल और गुरकीरत सिंह ने भी शतकीय पारियां खेली।

ग्रुप ए

गुजरात vs छत्तीसगढ़

पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 231 रन बनाकर आउट हो गई। शशांक चंद्राकर ने 92 रन बनाए। नागवासवाला ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए गुजरात ने 7 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गोवा vs बड़ौदा

इस मुकाबले में बड़ौदा ने गोवा को 5 विकेट से हराया। गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बड़ौदा ने 5 विकेट पर 264 रन बनाए। विष्णु सोलंकी ने 108 और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 71 रन बनाए।

हैदराबाद vs त्रिपुरा

हैदराबाद ने त्रिपुरा को 113 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए हैराबाद ने 5 विकेट पर 349 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 156 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 236 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप बी

पंजाब vs तमिलनाडु

पंजाब को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 288 रन बनाए। गुरकीरत सिंह ने 139 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु ने 4 विकेट पर 289 रन बनाकर मैच जीत लिया। जगदीसन ने 101 रन बनाए।

झारखण्ड vs मध्य प्रदेश

इंदौर में खेला गया एक मैच एकतरफा रहा। इशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और 19 चौकों के साथ 94 गेंदों पर 194 रन बनाए। झारखण्ड ने 9 विकेट पर 422 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमपी की टीम 98 रन बनाकर आउट हो गई। वरुण आरोन ने 6 विकेट चटकाए।

आंध्रा vs विदर्भ

इस मैच में आंध्रा ने 3 विकेट से जीत मिली। विदर्भ ने 3 विकेट पर 331 रन बनाए। फैज फजल ने 100 रन की पारी खेली। यश राठौड़ ने भी 117 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आंध्रा ने 7 विकेट पर 332 रन बनाए। रिकी भुई ने 101 रन बनाए। हनुमा विहारी ने भी 65 रन बनाए।

ग्रुप सी

कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की टीम को बारिश के कारण वीजेडी मेथड से 9 रन से जीत मिली। कर्नाटक ने 8 विकेट पर 246 रन बनाए, जवाव में यूपी ने 4 विकेट पर 215 रन बनाए तब बारिश की वजह से खेल रुका। यूपी को वीजेडी मेथड से 207 रन का लक्ष्य मिला और यूपी को 9 रन से जीत मिली।

केरल vs ओडिसा

बारिश से प्रभावित इस मैच में केरल ने वीजेडी मेथड से 34 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए ओडिसा ने 8 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए केरल ने 4 विकेट पर 233 रन बनाए तब बारिश से मैच रुका। केरल 34 रन आगे थी इसलिए वीजेडी मेथड से विजेता बनी। रॉबिन उथप्पा ने 85 गेंद पर 107 रन बनाए।

बिहार vs रेलवे

रेलवे ने एकतरफा मुकाबले में बिहार की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बिहार की टीम 189 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में रेलवे ने बिना विकेट गंवाए 190 रन बनाकर 29 ओवर में जीत दर्ज की। म्रुणाल देवधर ने नाबाद 105 रन जड़े।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma