विजय हजारे ट्रॉफी के छठे दिन पृथ्वी शॉ के बल्ला जमकर चला और उन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी एक तेज शतक निकला और केदार जाधव ने भी अपनी टीम के लिए शतक जमाया। शिखर धवन एक बार फॉर से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हुए।
गुप डी
मुंबई vs पांडिचेरी
मुंबई ने 233 रन से जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 457 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा और लिस्ट ए का चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार 227 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 58 गेंद में 133 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी की टीम 224 रन पर आउट हुई।
महाराष्ट्र vs राजस्थान
इस मैच में महाराष्ट्र ने 44 रन से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र ने 6 विकेट पर 266 रन बनाए, केदार जाधव ने नाबाद 101 रन जड़े। राजस्थान की टीम 233 रन पर आउट हो गई।
दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश
इस मैच में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। हिमाचल ने 8 विकेट पर 251 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट पर 252 रन बनाए। शिखर धवन खाता नहीं खोल पाए।
ग्रुप ई
चंडीगढ़ vs सेना
इस मैच में चंडीगढ़ की टीम 5 रन से जीती। चंडीगढ़ ने 8 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में सेना की टीम 219 रन बनाकर आउट हो गई।
जम्मू कश्मीर vs हरियाणा
हरियाणा की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए हरियाणा ने 6 विकेट पर 308 रन बनाए। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 295 रन बनाकर सिमट गई।
बंगाल vs सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की टीम 149 रन से मैच में जीत हासिल करने में सफल रही। सौराष्ट्र ने 9 विकेट पर 324 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई।
प्लेट ग्रुप
मणिपुर vs सिक्किम
इस मैच में सिक्किम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मणिपुर ने 162 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम 2 विकेट पर 165 रन बनाकर आउट हो गई।
मेघालय vs मिजोरम
मेघालय ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मिजोरम ने 7 विकेट पर 236 रन बनाए। जवाब में मेघालय ने 8 विकेट पर 237 रन बनाए।
असम vs नागालैंड
असम की टीम ने नागालैंड को 84 रन से हराया। पहले खेलते हुए असम की टीम 294 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में नागालैंड की टीम 210 रन बनाकर आउट हुई।
उत्तराखंड vs अरुणाचल प्रदेश
उत्तराखंड की टीम ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए अरुणाचल ने 6 विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 2 विकेट पर 226 रन बनाए और मैच जीत लिया।