विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण का आज अंतिम दिन था। कुल 20 टीमों के बीच दस मुकाबले खेले गए। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से तूफानी अर्धशतक लगाया लेकिन शार्दुल ठाकुर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। नितीश राणा ने दिल्ली के लिए नाबाद 88 रन बनाए।
ग्रुप डी
दिल्ली vs राजस्थान
दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 294 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट पर 296 रन बनाकर मैच जीत लिया। हिम्मत सिंह ने नाबाद 117 रन और नितीश राणा ने नाबाद 88 रन बनाए।
मुंबई vs हिमाचल प्रदेश
मुंबई ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए मुंबई ने 9 विकेट पर 321 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 91 और शार्दुल ठाकुर ने 92 रन बनाए। हिमाचल की टीम 121 रन पर आउट हो गई।
महाराष्ट्र vs पांडिचेरी
इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने 137 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 4 विकेट पर 333 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी की टीम 196 रन बनाकर आउट हो गई।
ग्रुप ई
सौराष्ट्र vs सेना
सेना ने इस मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेना ने 7 विकेट पर 301 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम 233 रन बनाकर आउट हो गई।
बंगाल vs हरियाणा
हरियाणा ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बंगाल ने 177 रन बनाए। जवाब में हरियाणा ने 5 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चंडीगढ़ vs जम्मू एंड कश्मीर
इस मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 241 रन बनाए। जवाब में जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 2 विकेट पर 245 रन बनाए।
प्लेट ग्रुप
असम vs मिजोरम
इस मैच में असम की टीम ने 182 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए असम ने 8 विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम 160 रन पर सिमट गई।
मेघालय vs मणिपुर
मेघालय ने मणिपुर को 83 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेघालय ने 8 विकेट पर 303 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम 220 रन बनाकर आउट हो गई।
नागालैंड vs अरुणाचल प्रदेश
इस मैच में नागालैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की। अरुणाचल की टीम ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में नागालैंड ने 3 विकेट पर 287 रन बनाए।
उत्तराखंड vs सिक्किम
इस मैच में उत्तराखंड ने 145 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 8 विकेट पर 306 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम 6 विकेट पर 161 रन बना पाई।