विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल 18 टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए। इसमें सबसे ख़ास केरल के लिए श्रीसंत की गेंदबाजी रही। उन्होंने 5 विकेट लेते हुए घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल का शतक, देवदत्त पडीक्कल की तूफानी पारी में काफी अहम रही।
ग्रुप ए
गुजरात vs गोवा
गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हेउ 159 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में गुजरात ने 2 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांक पांचाल ने नाबाद 57 रन बनाए।
हैदराबाद vs छत्तीसगढ़
इस मुकाबले में हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 242 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 243 रन बनाए। तन्मय अग्रवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाए।
बड़ौदा vs त्रिपुरा
इस मुकाबले में बड़ौदा ने 6 विकेट से जीत हासिल की। त्रिपुरा ने 7 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट पर 303 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या का धुआंधार शतक बनाते हुए नाबाद 127 रन जड़े।
ग्रुप बी
आंध्रा vs तमिलनाडु
इस मुकाबले में आंध्रा की टीम ने 7 विकेट से तमिलनाडु को पराजित कर दिया। तमिलनाडु की टीम 176 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए आंध्रा की टीम ने 3 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। अश्विन हेब्बर ने नाबाद 101 रन बनाए। रिकी भुई ने 52 रन बनाए।
विदर्भ vs मध्य प्रदेश
विदर्भ की टीम ने मध्य प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। एमपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने 6 विकेट पर 246 रन बनाकर मैच जीत लिया।
झारखण्ड vs पंजाब
झारखण्ड ने 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए झारखण्ड ने 9 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पंजाब 215 रन बनाकर आउट हुई।
ग्रुप सी
रेलवे vs ओडिसा
इस मुकाबले में रेलवे की टीम ने ओडिसा की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ओडिसा की टीम ने 230 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने 2 विकेट पर 231 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
बिहार कर्नाटक
इस मुकाबले में बिहार की टीम को कर्नाटक ने 267 रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 3 विकेट पर 354 रन बनाए। समर्थ ने 158 और देवदत्त पडीक्कल ने 97 रन बनाए। बिहार की टीम 87 रन बनाकर आउट हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए।
उत्तर प्रदेश vs केरल
केरल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए यूपी ने 283 रन बनाए। श्रीसंत ने केरल के लिए 5 विकेट चटकाए। इसके बाद केरल ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 284 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉबिन उथप्पा ने 55 गेंद पर 81 रन बनाए।