विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दूसरे राउंड में कुल 36 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए। शिखर धवन ने फिफ्टी जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं सौराष्ट्र के लिए धर्मेन्द्र जडेजा ने 7 विकेट झटके और समर्थ व्यास ने 200 रन बनाए।
ग्रुप ए
सौराष्ट्र vs मणिपुर
इस मैच में सौराष्ट्र ने 282 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए। समर्थ व्यास ने 200 रन जड़े। मणिपुर 115 पर आउट हो गई। धर्मेन्द्र जडेजा ने 7 विकेट झटके।
हिमाचल प्रदेश vs उत्तर प्रदेश
पहले खेलते हुए यूपी की टीम 139 पर आउट हो गई। जवाब में हिमाचल ने 5 विकेट पर 140 रन बनाए।
चंडीगढ़ vs गुजरात
पहले खेलते हुए गुजरात ने 6 विकेट पर 281 रन बनाए। प्रियांक पांचाल ने शतक जड़ा। जवाब में खेलते हुए चंडीगढ़ ने 4 विकेट पर 284 रन बनाए।
त्रिपुरा vs हैदराबाद
इस मैच में हैदराबाद 190 पर सिमट गई। जवाब में त्रिपुरा ने 3 विकेट पर 191 रन बनाए।
ग्रुप बी
सिक्किम vs राजस्थान
सिक्किम की टीम पहले खेलते हुए 110 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए राजस्थान ने 3 विकेट पर 115 रन बनाए।
असम vs झारखण्ड
असम की टीम 163 रन बनाकर आउट हो गई। झारखण्ड ने 2 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली vs मेघालय
मेघालय ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 2 विकेट पर 219 रन बनाए।शिखर धवन ने 54 रन बनाए।
कर्नाटक vs विदर्भ
विदर्भ को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक ने 7 विकेट पर 314 रन बनाए। विदर्भ की टीम 9 विकेट पर 248 रन ही बना पाई।
ग्रुप सी
हरियाणा vs छत्तीसगढ़
इस मैच में पहले खेलते हुए हरियाणा ने 9 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए छत्तीसगढ़ 171 के स्कोर पर सिमट गई।
अरुणाचल प्रदेश vs केरल
अरुणाचल की टीम 102 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए केरल ने 1 विकेट खोकर 105 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
आंध्रा vs तमिलनाडु
पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम 205 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में तमिलनाडु ने 1 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बिहार vs गोवा
गोवा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए 2 विकेट झटके।
ग्रुप डी
नागालैंड vs ओडिसा
ओडिसा की टीम पहले खेलते हुए 224 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में नागालैंड की टीम 89 रन बनाकर सिमट गई।
पंजाब vs उत्तराखंड
उत्तराखंड की टीम ने 255 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 4 विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनदीप सिंह ने नाबाद शतक जड़ा।
बड़ौदा vs जम्मू एंड कश्मीर
इस मैच में जेके ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा ने 188 रन बनाए।
ग्रुप ई
मुंबई vs सेना
पहले खेलते हुए मुंबई ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 104 रन बनाए। सेना ने 2 विकेट पर 266 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पांडिचेरी vs रेलवे
इस मैच में पांडिचेरी ने 9 विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रेलवे ने 7 विकेट पर 290 रन बनाए।
बंगाल vs मिजोरम
मिजोरम की टीम 57 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बंगाल ने 1 विकेट पर 59 रन बनाए।