चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन पारी के बीच युवराज सिंह ने तूफानी शतक से टीम को जिताया, तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी

Sussex Sharks v Middlesex - Royal London Cup
पुजारा ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक जमाया

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के चौथे राउंड में कुछ शानदार चीजें देखने को मिली। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़े। वहीँ हरियाणा के युवा बल्लेबाज युवराज सिंह ने तूफानी शतक जड़ा। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट झटके और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद शतक जमाया।

ग्रुप ए

गुजरात vs सौराष्ट्र

पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 8 विकेट पर 285 रनों का स्कोर बनाया। पुजारा ने 56 और वसावडा ने 100* रन ठोके। जवाब में गुजरात 178 रन बनाकर सिमट गई।

हैदराबाद vs उत्तर प्रदेश

पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट पर 256 रन बनाए। यूपी ने 3 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

हिमाचल प्रदेश vs त्रिपुरा

इस मैच में पहले खेलते हुए त्रिपुरा ने 8 विकेट पर 261 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हिमाचल की टीम 222 पर आउट हो गई।

चंडीगढ़ vs मणिपुर

पहले खेलते हुए मणिपुर की टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए चंडीगढ़ ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए।

ग्रुप बी

कर्नाटक vs दिल्ली

इस मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए कर्नाटक ने 6 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मेघालय vs विदर्भ

इस मैच में मेघालय 111 रन बनाकर आउट हो गई। विदर्भ ने 1 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

असम vs सिक्किम

पहले खेलते हुए असम ने 8 विकेट पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए सिक्किम 127 रन बनाकर आउट हो गई।

झारखण्ड vs राजस्थान

पहले खेलते हुए राजस्थान ने 270 रन बनाए। यश कोठारी ने शतक जड़ा। जवाब में झारखण्ड ने 5 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

ग्रुप सी

गोवा vs तमिलनाडु

पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 4 विकेट पर 373 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट झटके। जवाब में गोवा ने 6 विकेट पर 316 रन बनाए

छत्तीसगढ़ vs केरल

पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 171 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में केरल ने 2 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आंध्रा vs बिहार

पहले बैटिंग कर आंध्रा ने 7 विकेट पर 302 रन बनाए। हनुमा विहारी ने 52 रन जड़े। बिहार की टीम 170 रन बनाकर सिमट गई।

हरियाणा vs अरुणाचल प्रदेश

पहले खेलते हुए हरियाणा ने 8 विकेट पर 397 रन बनाए। युवराज सिंह ने 116 गेंदों में 131 रन बनाए। चैतन्य बिश्नोई ने 134 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल 91 रन बनाकर आउट हो गई।।

ग्रुप डी

बड़ौदा vs ओडिसा

पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 7 विकेट पर 284 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ओडिसा 136 रन बनाकर सिमट गई।

मध्य प्रदेश vs उत्तराखंड

एमपी की टीम ने 8 विकेट पर 276 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 9 विकेट पर 266 रन बनाए।

जम्मू एंड कश्मीर vs पंजाब

पहले खेलते हुए जेके की टीम 227 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए पंजाब 2 विकेट पर 231 रन बनाए।

ग्रुप ई

बंगाल vs पांडिचेरी

पहले खेलते हुए पांडिचेरी ने 197 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने 2 विकेट पर 202 रन बनाए।

रेलवे vs सेना

इस मैच में रेलवे ने 6 विकेट पर 347 रन बनाए। सेना की टीम 244 रन बनाकर सिमट गई।

महाराष्ट्र vs मुंबई

पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 2 विकेट पर 342 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 156 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 321 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now