पृथ्वी शॉ ने धुआंधार पारी से टीम को जिताया, पुजारा ने भी खेली नाबाद पारी, राहुल त्रिपाठी का शतक

New Zealand v India - ODI: Game 1
पृथ्वी शॉ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पांचवें राउंड में कुल 18 मैच खेले गए। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ी। चेतेश्वर पुजारा ने अपनी टीम के लिए नाबाद पारी खेली। आरसीबी से खेलने वाले महिपाल लोमरोड़ ने भी अर्धशतक जड़ा, वहीँ राहुल त्रिपाठी ने शतक जमाया।

ग्रुप ए

गुजरात vs त्रिपुरा

पहले बैटिंग करते हुए त्रिपुरा ने 228 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 81 रन जड़े। जवाब में गुजरात ने 3 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चंडीगढ़ vs उत्तर प्रदेश

यूपी ने 4 विकेट पर 309 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए।

हिमाचल प्रदेश vs सौराष्ट्र

पहले खेलते हुए हिमाचल की टीम 130 पर सिमट गई। जयदेव उनादकट ने 5 विकेट झटके। जवाब में सौराष्ट्र ने 2 विकेट पर 134 रन बनाए। पुजारा ने नाबाद 31 और शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 56 रन बनाए।

हैदराबाद vs मणिपुर

इस मैच में पहले खेलते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 126 रन जड़े।

ग्रुप बी

दिल्ली vs सिक्किम

सिक्किम की टीम 76 रन बनाकर आउट हो गई। दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बनाए।

झारखण्ड vs मेघालय

झारखण्ड ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 321 रन बनाए। जवाब में मेघालय की टीम 129 रन बनाकर सिमट गई।

असम vs कर्नाटक

पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए। मनीष पांडे ने नाबाद 58 रन बनाए। जवाब में असम ने 4 विकेट पर 297 रन बनाए।

राजस्थान vs विदर्भ

इस मैच में विदर्भ ने पहले खेलते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान ने 4 विकेट पर 243 रन बनाए। यश कोठारी ने नाबाद शतक जड़ा। महिपाल लोमरोड़ ने 81 रन बनाए।

ग्रुप सी

अरुणाचल प्रदेश vs गोवा

इस मैच में पहले खेलते हुए अरुणाचल ने 175 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए गोवा ने 5 विकेट पर 176 रन बनाए।

बिहार vs छत्तीसगढ़

पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में बिहार ने 9 विकेट पर 241 रन बनाए।

हरियाणा vs तमिलनाडु

इस मैच में पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 284 रन बनाए। एन जगदीसन ने लगातार चौथा शतक जड़ा। हरियाणा ने जवाब में खेलते हुए 133 रन बनाए।

आंध्रा vs केरल

पहले खेलते हुए आंध्रा ने 9 विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए केरल ने 183 रन बनाए।

ग्रुप डी

जम्मू एंड कश्मीर vs ओडिसा

ओडिसा ने 6 विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जेके ने 7 विकेट पर 269 रन बनाए।

मध्य प्रदेश vs पंजाब

पंजाब की टीम 232 रनों पर सिमट गई। मनदीप ने 90 रन बनाए। एमपी की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई।

नागालैंड vs उत्तराखंड

नागालैंड पहले खेलते हुए 146 रनों पर आउट हो गई। उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ग्रुप ई

मिजोरम vs मुंबई

पहले खेलते हुए मिजोरम ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए। मुंबई ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए।

बंगाल vs रेलवे

बंगाल ने 9 विकेट पर 248 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रेलवे ने 191 रन बनाए।

महाराष्ट्र vs सेना

महाराष्ट्र ने 8 विकेट पर 304 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने शतक जड़ा। जवाब में सेना ने 243 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications