Vijay Hazare Trophy 2022 में आज तीन प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। कर्नाटक ने झारखंड को 5 विकेट, उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 8 विकेट और जम्मू और कश्मीर ने केरल को 7 विकेट से हराया। प्रमुख खिलाड़ियों में मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ और कर्नाटक की तरफ से मयंक अग्रवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे।
कर्नाटक के खिलाफ झारखंड की टीम 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कुमार कुशाग्र ने 74 और अनुकूल रॉय ने 57 रन बनाये। कर्नाटक की तरफ से वी कविरप्पा, एम वेंकटेश, रोनित मोरे ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक ने निकिन जोस के नाबाद 63 और आर समर्थ के 53 रनों की मदद से 40.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मयंक अग्रवाल सिर्फ 12 रन बना सके।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई की टीम 220 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पृथ्वी शॉ सिर्फ 10 रन बना सके, वहीं हार्दिक तमोरे ने 53 और शम्स मुलानी ने 51 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम मावी ने चार विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल के 82 रनों की पारी की मदद से 45.4 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
जम्मू और कश्मीर के खिलाफ केरल की टीम सिर्फ 174 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें वी मनोहरण ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये। गेंदबाजी में आकिब नबी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जम्मू और कश्मीर ने शुभम खजुरिया के 76 और कामरान इक़बाल के 51 रनों की मदद से 37.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
28 नवंबर को क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक का सामना पंजाब, महाराष्ट्र का सामना उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर का सामना असम और तमिलनाडु का सामना सौराष्ट्र के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 30 नवंबर और फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा।