विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो गए। रुतुराज गायकवाड़ ने दोहरा शतक जमाया। वहीँ रियान पराग ने भी एक बड़ा सैकड़ा जड़ा। कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम और सौराष्ट्र की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
पंजाब vs कर्नाटक, पहला क्वार्टर फाइनल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 109 रन आए। कर्नाटक के लिए कावेरप्पा ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी में खेलते हुए कर्नाटक ने 6 विकेट पर 238 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कर्नाटक के लिए रविकुमार समर्थ ने बेहतरीन 71 रन बनाए।
महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश, दूसरा क्वार्टर फाइनल
इस मैच में महाराष्ट्र ने जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट पर 330 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों में नाबाद 220 रन बनाए। उन्होंने एक ओवर में सात छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। जवाबी पारी में खेलते हुए यूपी की टीम 272 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तर प्रदेश के लिए आर्यन जुयाल ने 159 रन बनाए।
असम vs जम्मू एंड कश्मीर, तीसरा क्वार्टर फाइनल
असम ने जम्मू एंड कश्मीर को 7 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। पहले बैटिंग करते हुए जेके ने 7 विकेट पर 350 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए असम ने 3 विकेट पर 354 रनों का स्कोर हासिल किया। इस तरह असम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रियान पराग ने 174 रन जड़े।
सौराष्ट्र vs तमिलनाडु, चौथा क्वार्टर फाइनल
इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 293 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम 249 रन बनाकर सिमट गई। सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने 4 विकेट झटके।