ऋतुराज गायकवाड़ का एक और शतक, टीम फाइनल में पहुंची

India v South Africa - 1st T20
सीरीज में गायकवाड़ ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है

विजय हजारे ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आ गई है। आज खेले गए दो सेमीफाइनल मैचों में सौराष्ट्र और महाराष्ट्र ने जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही अब फाइनल मैच में सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में भी शतक जमाया है।

कर्नाटक vs सौराष्ट्र, पहला सेमीफाइनल

पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। समर्थ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। प्रेरक मांकड़ ने भी 2 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी में खेलते हुए सौराष्ट्र की खराब शुरुआत रही लेकिन छोटा लक्ष्य होने के कारण मामला खराब नहीं हुआ। सौराष्ट्र ने इस मैच में 5 विकेट पर 172 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ सौराष्ट्र की टीम ने फाइनल में जगह हासिल कर ली।

असम vs महाराष्ट्र, दूसरा सेमीफाइनल

महाराष्ट्र ने इस सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर ली। पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र ने 7 विकेट पर 350 रनों का किल स्कोर हासिल किया। ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने ने शतकीय पारियां खेली। गायकवाड़ के बल्ले से 168 रनों की पारी देखने को मिली। वहीँ बावने ने 110 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए असम ने भी अच्छा मुकाबला किया। हालांकि असम की टीम 8 विकेट पर 338 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह महाराष्ट्र ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications