मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेल टीम को जिताया, कोहली की धाकड़ पारी गई बेकार, पुजारा हुए फ्लॉप

New Zealand v India - ODI: Game 1
अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जिताया

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के तीसरे राउंड में 18 मुकाबले खेले गए। मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीँ चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप हो गए। इसके अलावा तरुवर कोहली ने फिफ्टी जमाई।

Ad

ग्रुप ए

चंडीगढ़ vs त्रिपुरा

इस मैच में पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 6 विकेट पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में त्रिपुरा ने 9 विकेट पर 251 रन बनाए।

हिमाचल प्रदेश vs मणिपुर

हिमाचल ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 362 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मणिपुर की टीम 8 विकेट पर 163 रन बना पाई।

गुजरात vs उत्तर प्रदेश

इस मकाबले में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 9 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूपी ने 4 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हैदराबाद vs सौराष्ट्र

सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 312 रन बनाए। पुजारा 17 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

ग्रुप बी

सिक्किम vs विदर्भ

सिक्किम की टीम पहले बैटिंग करते हुए 97 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने 3 विकेट पर 101 रन बनाए।

झारखण्ड vs कर्नाटक

झारखण्ड की टीम इस मैच में 107 रनों पर आउट हो गई। कर्नाटक ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मयंक अग्रवाल ने 53 रन जड़े।

राजस्थान vs दिल्ली

राजस्थान ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए। दिल्ली की टीम 166 रन बनाकर आउट हो गई।

असम vs मेघालय

इस मुकाबले में असम की टीम ने 9 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मेघालय ने महज 57 रन बनाए।

ग्रुप सी

हरियाणा vs बिहार

इस मैच में हरियाणा ने जीत दर्ज की। बिहार की टीम 158 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने 1 विकेट पर 159 रन बनाए।

आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश

आंध्रा ने 3 विकेट पर 367 रन बनाए। श्रीकर भरत ने नाबाद शतक जड़ा। अभिषेक रेड्डी ने भी सैकड़ा जमाया। जवाब में अरुणाचल ने सिर्फ 106 रन बनाए।

छत्तीसगढ़ vs तमिलनाडु

पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 340 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 326 रन बनाए।

गोवा vs केरल

पहले खेलते हुए गोवा ने 8 विकेट पर 241 रन बनाए। जवाब में केरल की टीम ने 5 विकेट पर 242 रन बनाए।

ग्रुप डी

जम्मू एंड कश्मीर vs नागालैंड

इस मैच में पहले खेलते हुए जेके ने 9 विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नागालैंड ने 196 रन बनाए।

बड़ौदा vs पंजाब

पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम 81 रन बनाकर आउट हो गई। पंजाब ने 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ओडिसा vs मध्य प्रदेश

इस मैच में पहले खेलते हुए ओडिसा की टीम 172 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में मध्य प्रदेश ने 4 विकेट पर 175 रन बनाए।

ग्रुप ई

बंगाल vs महाराष्ट्र

बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 279 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 7 विकेट पर 282 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 रन जड़े।

पांडिचेरी vs सेना

इस मैच में पहले खेलते हुए सेना ने 6 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पांडिचेरी ने 5 विकेट पर 303 रन बनाए।

मिजोरम vs रेलवे

रेलवे ने 4 विकेट पर 399 रन बनाए। मिजोरम ने 7 विकेट पर 145 रन बनाए। तरुवर कोहली के 67 रन काम नहीं आए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications