विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का दूसरा राउंड 25 नवंबर को खेला गया, जिसमें तीन मुकाबलों में बारिश के कारण पूरा खेल नहीं हुआ और VJD नियम से नतीजे निकले। इस बीच व्यक्तिगत प्रदर्शन के मामले में राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने 6 विकेट लेते हुए अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई। वहीं, कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने बेहतरीन शतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:
ग्रुप ए
पांडिचेरी vs सौराष्ट्र
पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 222 रन बनाये। टीम के टॉप चार में से तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और इसमें चेतेश्वर पुजारा का भी नाम शामिल रहा। लक्ष्य के जवाब में पांडिचेरी सिर्फ 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
केरल vs मुंबई
इस मुकाबले में मुंबई ने VJD नियम से 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए केरल ने 49.1 ओवर में सचिन बेबी के शतक की मदद से 231 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई ने 24.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 160 रन बना लिए थे लेकिन बारिश की वजह से खेल पूरा नहीं हुआ।
ओडिशा vs रेलवे
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने अपने सभी विकेट खोकर 40 ओवर में 193 का स्कोर बनाया। जवाब में ओडिशा ने 20.2 ओवर में 67/4 का स्कोर बना लिया था और तभी बारिश आ गई। अंत में रेलवे को VJD नियम से 24 रनों से जीत मिली।
सिक्किम vs त्रिपुरा
त्रिपुरा ने 50 ओवर में 300/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिक्किम 25 ओवर में 91/4 का ही स्कोर बना सकी। बारिश के कारण इस मुकाबले में भी पूरा खेल नहीं हुआ और त्रिपुरा को VJD नियम से 68 रनों से जीत मिली।
ग्रुप बी
महाराष्ट्र vs सर्विसेज
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 50 ओवर में 288/8 का स्कोर खड़ा किया। 289 के लक्ष्य को महाराष्ट्र ने 44.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान केदार जाधव ने 74 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
हैदराबाद vs झारखंड
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 297/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड 280/8 का ही स्कोर बना पाई और 17 रन से मुकाबला गंवा दिया।
छत्तीसगढ़ vs मेघालय
मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 77 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 290/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मणिपुर vs विदर्भ
मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 113 रन बनाये। जवाबी पारी में विदर्भ ने 16.5 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
ग्रुप सी
बिहार vs हरियाणा
बिहार 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 113 के लक्ष्य को हरियाणा ने बिना विकेट गंवाए 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
चंडीगढ़ vs जम्मू एंड कश्मीर
जम्मू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 का ही स्कोर बना पाई और ऑलआउट हो गई। लक्ष्य के जवाब में चंडीगढ़ ने 25.1 ओवर में 142/2 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की।
दिल्ली vs मिजोरम
पहले खेलते हुए मिजोरम की टीम 42.1 ओवर में 128 के स्कोर पर ढेर हो गई। दिल्ली के सुयश शर्मा ने चार विकेट झटके। 129 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 17वें ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
कर्नाटक vs उत्तराखंड
कर्नाटक ने 50 ओवर में 284/6 का स्कोर बनाया, जिसमें देवदत्त पडीक्कल की 117 रनों की पारी भी शामिल रही। जवाब में उत्तराखंड पूरे ओवर खेलकर 232/9 का ही स्कोर बना पाई।
ग्रुप डी
आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 234/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आंध्रा ने 34.1 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात vs राजस्थान
पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 29 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और सिर्फ 128 रन बनाये। राजस्थान ने 28.4 ओवर में 129/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। मुकाबले में राजस्थान के दीपक चाहर ने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये।
हिमाचल प्रदेश vs उत्तर प्रदेश
हिमचाल की टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 276 रन बनाये, जिसके जवाब में यूपी की टीम ने 37 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ग्रुप ई
बड़ौदा vs बंगाल
बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईस्वरन के 141 रनों की मदद से 50 ओवर में 314/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में बड़ौदा की टीम सिर्फ 219 रन ही बना पाई
गोवा vs तमिलनाडु
तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 296/8 का स्कोर बनाया, जिसमें साई सुदर्शन के 125 और कप्तान दिनेश कार्तिक के नाबाद 47 रन शामिल रहे। जवाब में गोवा ने 263 का स्कोर बनाया और मुकाबला गंवा दिया।
मध्य प्रदेश vs नागालैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड सिर्फ 132 पर ढेर हो गई और मध्य प्रदेश ने 9.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमपी के लिए रजत पाटीदार ने सिर्फ 27 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली।