Vijay Hazare Trophy: संजू सैमसन फ्लॉप, युजवेंद्र चहल की हुई जमकर धुलाई, चाहर ने फिर झटके 5 विकेट 

संजू सैमसन का बल्ला फिर खामोश रहा
संजू सैमसन का बल्ला फिर खामोश रहा

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 27 नवंबर को तीसरा राउंड खेला गया। आज भी 18 मुकाबले होने थे लेकिन एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और रद्द करना पड़ा। कई दिलचस्प मुकाबले हुए जिसमें सौराष्ट्र को त्रिपुरा के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। व्यक्तिगत प्रदर्शन में संजू सैमसन का बल्ला शांत रहा, देवदत्त पडीक्कल ने लगातार तीसरा 50+ का स्कोर बनाया। राहुल चाहर ने पिछली तीन पारियों में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए।

आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:

ग्रुप ए

सौराष्ट्र vs त्रिपुरा

इस मैच में सौराष्ट्र को 148 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने 50 ओवर में 258/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र सिर्फ 110 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये।

केरल vs ओडिशा

पहले खेलते हुए केरल ने 286/9 का स्कोर बनाया। कप्तान संजू सैमसन ने सिर्फ 15 रन बनाये। 287 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मुंबई vs रेलवे

रेलवे को 26 रनों से हराकर मुंबई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जय बिस्टा के नाबाद 144 रनों की बदौलत 50 ओवर में 324/5 का स्कोर बनाया, जवाब में रेलवे पूरे ओवर खेलकर 298/9 का ही स्कोर बना पाई।

पांडिचेरी vs सिक्किम

सिक्किम ने 47.1 ओवर में 131 का स्कोर बनाया, जिसे पांडिचेरी ने 32.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

ग्रुप बी

महाराष्ट्र vs विदर्भ

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने निर्धारित 40 ओवर में 255/8 का स्कोर बनाया। 256 के लक्ष्य को विदर्भ ने 39.1 ओवर में 261/5 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।

झारखंड vs मेघालय

बारिश से प्रभावित मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 339/5 का स्कोर बनाया। VJD नियम से 30 ओवर में मेघालय को 220 का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 127/3 का ही स्कोर बना पाई।

छत्तीसगढ़ vs हैदराबाद

रोहित रायडू के शतक की मदद से हैदराबाद ने 50 ओवर में 271/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने 48.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए और जीत दर्ज की।

मणिपुर vs सर्विसेज

पहले खेलते हुए मणिपुर ने 50 ओवर में 159/9 का स्कोर बनाया, 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज ने 23.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 160 रन बनाये।

ग्रुप सी

दिल्ली vs कर्नाटक

इस मुकाबले में कर्नाटक को 6 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए दिल्ली निर्धारित 38 ओवर भी नहीं खेल पाई और 36.3 ओवर में 143 रन बनाकर सिमट गई। 144 के लक्ष्य को कर्नाटक ने देवदत्त पडीक्कल के 70 रनों की बदौलत 27.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बिहार vs जम्मू एंड कश्मीर

इस मुकाबले में बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हुआ और रद्द कर दिया गया।

चंडीगढ़ vs हरियाणा

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने निर्धारित 43 ओवर में 295/6 का स्कोर बनाया। राहुल तेवतिया ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। जवाब में चंडीगढ़ 211 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इसके बावजूद हरियाणा के युजवेंद्र चहल को काफी मार पड़ी और उन्होंने 9 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट लिया।

मिजोरम vs उत्तराखंड

उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए 275/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम 138 रन बनाकर सिमट गई।

ग्रुप डी

आंध्रा vs असम

आंध्रा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में असम ने 24.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की।

राजस्थान vs उत्तर प्रदेश

पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 211 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में यूपी की टीम राहुल चाहर की घातक गेंदबाजी के आगे 41.5 ओवर में 151 रन ही बना पाई। चाहर ने 41 रन देकर 5 सफलताएं अपने नाम की।

अरुणाचल प्रदेश vs गुजरात

गुजरात ने अरुणाचल प्रदेश को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 35.1 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई, जवाबी पारी में गुजरात ने 13 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की। गुजरात के उर्विल पटेल ने 41 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाये और लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

ग्रुप ई

मध्य प्रदेश vs पंजाब

इस मुकाबले में दोनों टीमों को 27-27 ओवर खेलने को मिले। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद शेष रहते अपने सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये। 178 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई।

बंगाल vs तमिलनाडु

इस मुकाबले में बंगाल सिर्फ 84 रन बना पाई। 85 के लक्ष्य को हासिल करने में तमिलनाडु ने भी 5 विकेट खो दिए।

बड़ौदा vs नागालैंड

पहले खेलते हुए बड़ौदा ने निर्धारित 35 ओवर में 299/5 का स्कोर बनाया। जवाब में नागालैंड पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now