विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 29 नवंबर को चौथा राउंड खेला गया, जिसमें कई जबरदस्त मुकाबले हुए। हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडीक्कल के बल्ले से एक और धुंआधार पारी आई और उन्होंने 57 गेंदों में 93 रन जड़े। वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने भी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:
ग्रुप ए
ओडिशा vs सौराष्ट्र
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा की टीम सिर्फ 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सौराष्ट्र को भी मशक्कत करनी पड़ी और 6 विकेट खोकर 25वें ओवर में जीत दर्ज की। सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 5 विकेट लिए।
केरल vs त्रिपुरा
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 231 रन बनाये, जवाब में त्रिपुरा 27.5 ओवर में 112 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
मुंबई vs पांडिचेरी
पांडिचेरी पहले खेलते हुए सिर्फ 67 का स्कोर बना सकी, जिसके जवाब में मुंबई ने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
रेलवे vs सिक्किम
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम 44 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में रेलवे ने 21.4 ओवर में ही जरूरी रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
ग्रुप बी
महाराष्ट्र vs मेघालय
मेघालय ने पहले खेलते हुए 227 का स्कोर बनाया, जिसे 40.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 228 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
झारखंड vs विदर्भ
झारखंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 107 रन ही बना पाई, जवाब में विदर्भ ने 10 विकेट से जीत हासिल की। विदर्भ के कप्तान अथर्व तैडे ने 46 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद vs सर्विसेज
इस मुकाबले में हैदराबाद ने अपने सभी विकेट खोकर 210 रन बनाये। 211 के लक्ष्य को सर्विसेज ने 55 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
छत्तीसगढ़ vs मणिपुर
पहले बल्लेबाजी करते हुए शशांक सिंह के 152 रनों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने 342/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर 254/9 का ही स्कोर बना पाई और 88 रनों से मुकाबला हार गई।
ग्रुप सी
बिहार vs कर्नाटक
इस मुकाबले में बिहार ने पहले खेलते हुए 218 का लक्ष्य दिया, जिसे कर्नाटक ने देवदत्त पडीक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 33.4 ओवर में 3 विकेट खोकर पा लिया।
जम्मू एंड कश्मीर vs दिल्ली
पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने 50 ओवर में 299/7 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 45.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
चंडीगढ़ vs उत्तराखंड
इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 305/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसे उत्तराखंड ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
हरियाणा vs मिजोरम
पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 315/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मिजोरम 125 रन बनाकर ढेर हो गई। हरियाणा के हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ग्रुप डी
असम vs हिमाचल प्रदेश
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए असम ने अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये। 122 के लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश ने 16.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात vs उत्तर प्रदेश
यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 232 रन बनाये, जिसके जवाब में गुजरात ने 37.4 ओवर में 233/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
आंध्रा vs राजस्थान
राजस्थान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 290 रन बनाये, जवाब में आंध्रा 47.4 ओवर में 252 के स्कोर पर सिमट गई।
ग्रुप ई
गोवा vs पंजाब
इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 289 रन बनाये, जिसके जवाब में गोवा 47.5 ओवर में 222 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
बड़ौदा vs तमिलनाडु
पहले खेलते हुए तमिलनाडु 33.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी, जिसमें कप्तान दिनेश कार्तिक के 68 रनों का योगदान रहा। जवाब में बड़ौदा ने 124 के स्कोर तक अपने सभी विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई।
बंगाल vs मध्य प्रदेश
मुकाबले में बंगाल ने पहले खेलते हुए 254/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश सिर्फ 61 रन ही बना पाई। बंगाल के शाहबाज़ अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किये।