Vijay Hazare Trophy: संजू सैमसन की धुआंधार पारी, भारतीय गेंदबाज ने चटकाए 6 विकेट, अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक के बावजूद टीम की हार 

संजू सैमसन ने एक छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली
संजू सैमसन ने एक छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 3 दिसंबर को छठे राउंड के मुकाबले खेले गए। पांच टीमों ने अगले चरण में जगह बना ली है, जिसमें मुंबई, केरल, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान शामिल हैं। रविवार को पंजाब ने भारत के लिस्ट ए इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वहीं केरल के संजू सैमसन ने आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। वरुण आरोन ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने लिस्ट ए करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये। वहीं, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 78 रन बनाये लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:

ग्रुप ए

रेलवे vs सौराष्ट्र

पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 165 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ के नाबाद शतक की मदद से 38वें ओवर में 2 विकेट खोकर 169 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

केरल vs पांडिचेरी

इस मुकाबले में पांडिचेरी सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई और 117 का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में केरल ने 19.5 ओवर में 121/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। केरल के कप्तान संजू सैमसन ने 13 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाये।

मुंबई vs त्रिपुरा

त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 288/5 का स्कोर बनाया और मुंबई को VJD मेथड से 43 ओवर में 265 का लक्ष्य मिला। जवाब में मुंबई की टीम 40.1 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 78 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ओडिशा vs सिक्किम

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में ओडिशा ने 21.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग्रुप बी

छत्तीसगढ़ vs महाराष्ट्र

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने पूरे ओवर में 194/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने 37वें ओवर में 196/3 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।

झारखंड vs सर्विसेज

सर्विसेज की टीम अपने सभी विकेट खोकर 162 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में झारखंड ने 29वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। झारखंड के लिए वरुण आरोन ने 33 रन देकर 6 विकेट झटके।

हैदराबाद vs विदर्भ

पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने करुण नायर के नाबाद 102 रनों की बदौलत 50 ओवर में 286/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेल रोके जाने तक हैदराबाद की टीम ने 29 ओवर में 159/1 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर खराब रोशनी के कारण दोबारा खेल संभव नहीं हुआ और VJD मेथड से हैदराबाद को 30 रनों से जीत मिली।

मणिपुर vs मेघालय

इस मुकाबले में मणिपुर ने 248/9 का स्कोर बनाया, जवाब में मेघालय को VJD मेथड से 33 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया।

ग्रुप सी

हरियाणा vs कर्नाटक

कर्नाटक की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में हरियाणा ने 5 विकेट खोकर 144 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

जम्मू एंड कश्मीर vs उत्तराखंड

पहले खेलते हुए जम्मू की टीम ने निर्धारित ओवरों में 283/8 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में उत्तराखंड ने 45 ओवर में 284/5 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ vs दिल्ली

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिम्मत सिंह के नाबाद शतक की बदौलत 279/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चंडीगढ़ 210 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।

बिहार vs मिजोरम

इस मुकाबले में मिजोरम ने पहले खेलते हुए 258/8 का स्कोर बनाया, जवाब में बिहार अपने सभी विकेट खोकर 201 का स्कोर ही बना सकी।

ग्रुप डी

अरुणाचल प्रदेश vs असम

पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने सिर्फ 134 रन बनाये, इसके बावजूद असम की टीम को 112 पर ढेर करते हुए 22 रनों से जीत हासिल की।

आंध्रा vs उत्तर प्रदेश

इस मुकाबले में यूपी की टीम ने 42वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए आंध्रा ने 249 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूपी ने 255/4 का स्कोर बनाया।

हिमाचल प्रदेश vs राजस्थान

राजस्थान ने कप्तान दीपक हूडा के 77 रनों की बदौलत 50 ओवर में 260/7 का स्कोर बनाया, जवाब में हिमाचल की टीम 217 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ग्रुप ई

नागालैंड vs पंजाब

इस मुकाबले में नागालैंड की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर ढेर हो गई, जवाब में पंजाब ने 275 गेंद शेष रहते 77/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया, जो भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु

तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 195 रन बनाये, जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

बंगाल vs गोवा

गोवा की टीम सिर्फ 106 रन बनाकर ढेर हो गई, 107 के लक्ष्य को बंगाल ने 23वें ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links