विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 5 दिसंबर को ग्रुप मैचों का अंतिम राउंड खेला गया और अगले दौर में जाने वाली टीमों के नाम सामने आ गए। राजस्थान और हरियाणा ने पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली थी और शेष टीमों के रूप में मुंबई, विदर्भ, तमिलनाडु और कर्नाटक ने स्थान पक्का किया। वहीं, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और बंगाल के बीच प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आज खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने अपने लिस्ट ए करियर का दूसरा शतक बनाया, वहीं अर्पित गुलेरिया ने 8 विकेट अपने नाम किये। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा और सस्ते में आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त गेंदबाजी की और सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट झटके।
आइये नजर डालते हैं सभी मुकाबलों के हाल पर:
ग्रुप ए
सौराष्ट्र vs सिक्किम
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम ने पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 165/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 16.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।
केरल vs रेलवे
रेलवे ने पहले खेलते हुए 255/5 का स्कोर बनाया, जवाब में केरल की टीम कप्तान संजू सैमसन की 128 रनों की पारी के बावजूद 237/8 का ही स्कोर बना सकी।
मुंबई vs ओडिशा
इस मुकाबले में मुंबई को 86 रनों से हार झेलनी पड़ी। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/9 का स्कोर बनाया, जवाबी पारी में मुंबई 133 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 7 रन बना पाए।
पांडिचेरी vs त्रिपुरा
पहले खेलते हुए त्रिपुरा ने 160 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पांडिचेरी 135 के स्कोर पर सिमट गई और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया।
ग्रुप बी
महाराष्ट्र vs मणिपुर
इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने अंकित बावने की 167 रनों की पारी की बदौलत 427/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर 260/6 का ही स्कोर बना पाई।
छत्तीसगढ़ vs झारखंड
पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने पूरे ओवर खेलकर 274/8 का स्कोर बनाया, जवाबी पारी में झारखंड 39.1 ओवर में 178 के स्कोर पर सिमट गई।
हैदराबाद vs मेघालय
मेघालय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, 159 के लक्ष्य को हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया।
सर्विसेज vs विदर्भ
इस मुकाबले में सर्विसेज ने 50 ओवर में 282/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ 267/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और 15 रनों से हार गई।
ग्रुप सी
कर्नाटक vs मिजोरम
मिजोरम की टीम 38वें ओवर में ऑलआउट हो गई और उसने 124 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर जरूरी रन बनाते हुए 18वें ओवर में जीत हासिल की।
हरियाणा vs जम्मू एंड कश्मीर
पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 250 रन बनाये, 251 के लक्ष्य के जवाब में हरियाणा ने दो गेंद शेष रहते 254/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
बिहार vs चंडीगढ़
चंडीगढ़ ने पहले खेलते हुए 253/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बिहार 153 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
दिल्ली vs उत्तराखंड
उत्तराखंड 45.5 ओवर में 221 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में दिल्ली 46.2 ओवर में 170 के स्कोर पर ढेर हो गई और मुकाबला हार गई।
ग्रुप डी
असम vs राजस्थान
पहले बल्लेबाजी करते हुए असम 118 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में राजस्थान ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
अरुणाचल प्रदेश vs उत्तर प्रदेश
इस मुकाबले में अरुणाचल की टीम सिर्फ 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, यूपी की टीम ने 8 विकेट शेष रहते 14वें ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात vs हिमाचल प्रदेश
पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने उर्विल पटेल के शतक की बदौलत 49 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 327 रन बनाये। हिमाचल प्रदेश के अर्पित गुलेरिया ने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 328 के लक्ष्य के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 319 रन ही बना सकी।
ग्रुप ई
बंगाल vs पंजाब
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 242/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 190 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
नागालैंड vs तमिलनाडु
पहले खेलते हुए नागालैंड 19.4 ओवर में 69 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जवाब में तमिलनाडु ने बिना कोई विकेट गंवाए आठवें ओवर में मुकाबला अपने नाम किया। तमिलनाडु के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए।
बड़ौदा vs गोवा
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 का स्कोर बनाया, जवाब में बड़ौदा ने 47 ओवर में 232/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।