Vijay Hazare Trophy: युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी, विराट ने खेली 143 रनों की बेहतरीन पारी, भारतीय ओपनर का बड़ा शतक

युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram)
युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram)

भारत के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) की शुरुआत 23 नवंबर से हुई और पहले दिन 18 मुकाबले खेले गए। सभी मैचों का नतीजा आया और कुछ टीमों को बड़ी जीत मिली। इस दौरान विराट सिंह ने झारखंड के लिए और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कर्नाटक के लिए बड़ा शतक बनाया। वहीं भारतीय टीम में ना चुने जाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए।

ग्रुप ए

केरल vs सौराष्ट्र

पहले खेलते हुए सौराष्ट्र विश्वराज जडेजा के 98 रनों के बावजूद 49.1 ओवर में 185 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में केरल ने 47.4 ओवर में 188/7 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान संजू सैमसन ने 30 रनों की पारी खेली।

मुंबई vs सिक्किम

मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सिक्किम की पूरी टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 89 के स्कोर पर सिमट गई। 90 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने 12 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

ओडिशा vs त्रिपुरा

पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने निर्धारित 29 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये, जिसके जवाब में ओडिशा ने 23.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

पांडिचेरी vs रेलवे

इस मुकाबले में पांडिचेरी को 22 रनों से जीत मिली। पहले खेलते हुए टीम ने ऑलआउट होकर 172 का स्कोर बनाया, जवाब में रेलवे की टीम 45.3 ओवर में 150 रन बनाकर ढेर हो गई।

ग्रुप बी

झारखंड vs महाराष्ट्र

मुकाबले में झारखंड ने एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने अंकित बावने के नाबाद शतक की मदद से 355/4 का स्कोर बनाया, जिसे झारखंड ने दो ओवर शेष रहते ही 359/4 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान विराट सिंह ने 116 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद vs मणिपुर

पहले खेलते हुए मणिपुर की टीम पूरे ओवर खेलकर 203 रन बना पाई, जवाब में हैदराबाद ने 29.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

मेघालय vs विदर्भ

विदर्भ ने पहले खेलते हुए करुण नायर के 67 रनों की बदौलत 50 ओवर में 243/9 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में मेघालय 48.1 ओवर में 211 रन बनाकर सिमट गई।

छत्तीसगढ़ vs सर्विसेज

पहले खेलते हुए सर्विसेज ने 301/7 का स्कोर बनाया, जवाब में छत्तीसगढ़ 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 40 रन से मुकाबला गंवा दिया।

ग्रुप सी

कर्नाटक vs जम्मू एंड कश्मीर

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 402/2 का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 157 और रविकुमार समर्थ ने 123 रनों की पारी खेली। जवाब में जम्मू की टीम 30.4 ओवर में सिर्फ 180 रन ही बना पाई।

बिहार vs दिल्ली

बिहार ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली ने 22.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान यश ढुल ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली।

हरियाणा vs उत्तराखंड

पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम 47.4 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गई। हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए। 208 के लक्ष्य को हरियाणा ने पांच ओवर शेष रहते 208/4 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।

चंडीगढ़ vs मिजोरम

पहले खेलते हुए चंडीगढ़ ने 50 ओवर में 364/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मिजोरम 34.5 ओवर में 149 रन बनाकर सिमट गई और 215 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ग्रुप डी

असम vs गुजरात

गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 320/8 का स्कोर खड़ा किया। सौरव चौहान ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली। असम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान रियान पराग ने 32 रन बनाये।

अरुणाचल प्रदेश vs राजस्थान

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपक हूडा के शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाये। जवाब में अरुणाचल प्रदेश 186 रन बनाकर सिमट गई। राहुल चाहर ने पांच विकेट चटकाए।

आंध्रा vs हिमाचल प्रदेश

पहले खेलते हुए आंध्रा ने 47.3 ओवर में 206 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल की टीम ने 43.3 ओवर में ही 212/3 का स्कोर बना दिया।

ग्रुप ई

बंगाल vs नागालैंड

नागालैंड ने 47 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने 18.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

बड़ौदा vs पंजाब

पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 50 ओवर में 214/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब 49 ओवर ही खेल पाई और 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

गोवा vs मध्य प्रदेश

गोवा ने पहले खेलते करते हुए 50 ओवर में 272/9 का स्कोर बनाया, जिसमें राहुल त्रिपाठी की 92 रनों की पारी भी शामिल रही। 273 के लक्ष्य के जवाब में मध्य प्रदेश ने 39.4 ओवर में ही 273/3 का स्कोर बना दिया और जबरदस्त जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications