विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 में आज ग्रुप ए, ग्रुप बी और प्लेट ग्रुप के तीन-तीन मुकाबले खेले गए और इन तीनों ग्रुप के लिए आज लीग मैचों का आखिरी राउंड था। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में ग्रुप ए में मुंबई 28 अंकों के साथ पहले और महाराष्ट्र 26 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप बी में दिल्ली 26 अंकों के साथ पहले और आंध्रा 26 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर रही।
ग्रुप ए और बी से क्वार्टरफाइनल की पांचवीं टीम का फैसला अंकों के आधार पर हुआ और ग्रुप बी से हैदराबाद की टीम 22 अंकों के साथ नॉकआउट स्टेज में पहुंची। प्लेट ग्रुप में बिहार की टीम 30 अंकों के साथ टॉप पर रही और क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।ग्रुप सी से क्वार्टरफाइनल की बची हुई दो टीमों का फैसला 11 अक्टूबर को होगा।
आइये नज़र डालते हैं अब आज के मैचों के परिणाम पर:
एलीट ग्रुप ए:
बैंगलोर में पंजाब ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराया। कर्नाटक ने शरत के 70, मनीष पांडे के 67 और आर समर्थ के 54 रनों की मदद से 296 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह के 138 और शुबमन गिल के 77 रनों की मदद से चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने 60 गेंदों में 38 रन बनाये।
अलूर में महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 5 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युसूफ पठान के नाबाद 64 रनों की मदद से 206/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने नौशाद शेख के नाबाद 76 और रोहित मोटवानी के 59 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अलूर में विदर्भ ने गोवा को एक रन से हराया। विदर्भ ने 218 रन बनाये थे, जिसके जवाब में गोवा की टीम 217/9 का स्कोर ही बना सकी।
एलीट ग्रुप बी:
दिल्ली में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली में ही आंध्रा ने मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश की टीम सिर्फ 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में आंध्रा ने 35वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली में ही केरल ने सौराष्ट्र को 46 रनों से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 93 रनों की धुआंधार पारी खेली और बेसिल थंपी ने चार विकेट लिए।
प्लेट ग्रुप:
वडोदरा में बिहार ने मिजोरम को 9 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। केशव कुमार ने चार और आशुतोष अमन ने तीन विकेट लेकर मिज़ोरम को सिर्फ 83 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके जवाब में विकाश रंजन के नाबाद 59 रनों की मदद से बिहार ने 16वें ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नडियाद में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 108 रनों हराया। उत्तराखंड ने 264 रन बनाये, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी।
आनंद में पुडुचेरी ने मेघालय को 74 रनों से हराया। पुडुचेरी ने पारस डोगरा के 136 रनों की मदद से 324/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम ने योगेश नगर के 109* के बावुड 250/5 का स्कोर ही बनाया।