विजय हजारे ट्रॉफी में आज ग्रुप सी की छह टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए। हरियाणा ने तमिलनाडू को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। सेना की टीम को भी राजस्थान से शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रुप सी से हरियाणा 28 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। झारखंड भी 28 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमों ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
आज हुए सभी मैचों पर एक नजर:
ग्रुप सी:
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में असम ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हराया। बिशाल घोष की शतकीय पारी की मदद से त्रिपुरा की टीम ने सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए। अरूप दास और अबू नेचिम ने असम के लिए 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने 2 विकेट खोकर 211 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। रियान पराग ने 82 रन बनाए। रिशव दास ने भी नाबाद 87 रनों की पारी खेली।
राजस्थान की टीम ने सेना को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेना की टीम 139 रनों पर सिमट गई। रवि चौहान ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। रजत पालीवाल ने भी 26 रन बनाए। राहुल चाहर ने 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 3 विकेट पर 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनेंदर सिंह ने सबसे अधिक नाबाद 83 रनों की पारी खेली।
हरियाणा ने तमिलनाडू को 77 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 5 विकेट पर 310 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। राहुल तेवटिया ने सबसे अधिक नाबाद 91 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने महज 59 गेंदों का सामना किया और 8 चौके व 5 छक्के जड़े। हिमांशु राणा ने भी 76 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चकर्वर्ती ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडू की टीम 9 विकेट पर 233 रन ही बना पाई। अभिनव मुकुंद ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। मुरली विजय 24 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने भी 44 रनों की पारी खेली। जयंत यादव, अमित मिश्रा और राहुल तेवटिया ने 2-2 विकेट चटकाए।